Advertisement
नीट टॉप-10 में छह, टॉप-100 में 55 एलन के
रांची/कोटा : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट), 2018 के परिणामों में एलन करियर इंस्टीट्यूट एक बार फिर सबसे सफल संस्थान साबित हुआ है. एलन करियर इंस्टीट्यूट से सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त किया है. निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि नीट […]
रांची/कोटा : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट), 2018 के परिणामों में एलन करियर इंस्टीट्यूट एक बार फिर सबसे सफल संस्थान साबित हुआ है. एलन करियर इंस्टीट्यूट से सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त किया है. निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि नीट परिणामों में टॉप-10 में छह विद्यार्थी एलन के हैं. इनमें पांचवें स्थान पर प्रिंस चौधरी रहे. प्रिंस ने ओबीसी कैटेगिरी में ऑल इंडिया में पहला रैंक प्राप्त किया.
ऑल इंडिया रैंकिंग में रोहन पुरोहित दूसरे, वरुण मुपिदि छठे, कृष्णा अग्रवाल सातवें, माधवन गुप्ता नौवें और रमनीक कौर मेहल 10वें स्थान पर रहे. इसके साथ ही टॉप-20 में 11, टॉप-50 में 30 तथा टॉप-100 में 55 स्टूडेंट्स एलन करियर इंस्टीट्यूट से रहे. श्री माहेश्वरी ने बताया कि एलन से कुल 81 हजार 230 विद्यार्थियों ने कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त किया. इनमें 50 हजार 267 क्लासरूम कोचिंग से तथा 30 हजार 963 विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement