Advertisement
रांची : निगम के फॉगिंग अभियान पर उठाये सवाल
रांची : शहर में मक्खी व मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा वार्डों में किये जा रहे फॉगिंग अभियान पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश ने सवाल खड़ा किया है. पार्षद ने निगम अधिकारियों के समक्ष सवाल उठाया है कि हर फॉगिंग वाहन को निगम प्रतिदिन 40 लीटर डीजल व केमिकल […]
रांची : शहर में मक्खी व मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा वार्डों में किये जा रहे फॉगिंग अभियान पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश ने सवाल खड़ा किया है. पार्षद ने निगम अधिकारियों के समक्ष सवाल उठाया है कि हर फॉगिंग वाहन को निगम प्रतिदिन 40 लीटर डीजल व केमिकल उपलब्ध कराता है. नियमत: 40 लीटर डीजल से तीन घंटे तक फॉगिंग होनी चाहिए. लेकिन फॉगिंग वाहन चलाने वाले ड्राइवर केवल एक घंटा ही वाहन चलाते हैं.
फिर वाहन को लाकर निगम में खड़ा कर देते हैं. इससे यह साबित होता है कि ये ड्राइवर निगम से मिले 40 लीटर डीजल में से केवल 12-15 लीटर तेल को केमिकल से मिला कर ही फॉगिंग करते हैं. इसके बाद जो तेल बच जाता है. उसे खुले बाजार में बेच दिया जाता है. पार्षद ने यह भी कहा है कि वर्तमान में निगम के पास 11 फॉगिंग वाहन है. अगर हर वाहन के ड्राइवर इसी प्रकार से गड़बड़ी कर रहे हैं, तो निगम को इससे प्रतिमाह लाखों रुपये का नुकसार हो रहा है.
पांच हजार प्रतिमाह वसूलने का लगाया आरोप: पार्षद ने कहा कि एक दिन उन्होंने खुद एक फॉगिंग ड्राइवर को एक घंटा केवल फॉगिंग करते हुए पकड़ा. इस पर उन्होंने ड्राइवर से जब सवाल किया कि आखिर वे लोग ऐसा क्यों करते हैं. इस पर ड्राइवर ने उनसे कहा कि हमें भी ऊपर में प्रतिमाह पांच हजार रुपये देना पड़ता है. इसलिए मजबूरी में हम यह काम करते हैं. पार्षद ने नगर आयुक्त से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच करते हुए, इस मामले में जो भी अधिकारी शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जाये.
मॉनसून से पहले बड़े नालों को दुरुस्त करने का निर्देश
रांची. मॉनसून के दौरान शहर के प्रमुख बड़े नालों में जलजमाव न हो, इसके लिए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने हेल्थ ऑफिसर को सभी बड़े नालों की सफाई युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया है. कहा है कि जल्द ही बड़े नालों की सफाई नहीं की गयी, तो बारिश में लोगों को काफी परेशानी होगी.
इसके साथ ही नगर अायुक्त ने हेल्थ ऑफिसर को इंफोर्समेंट सेल के नोडल अफसर के पद से हटा दिया है. हेल्थ अफसर की जगह पर अब सिटी मैनेजर अंबुज कुमार सिंह को इसका प्रभारी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement