22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या है, समाधान भी है, लेकिन हड़ताल पर जाना भी ताे ठीक नहीं

रांची : स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बीके सिंह ने शुक्रवार को विभाग की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि संस्थान जिंदा रहेगा, तभी आपका नाम होगा. समस्या है, तो समाधान के लिए विरोध के कई तरीके हैं. लेकिन छोटी-छोटी बातों पर सीधे हड़ताल पर चले जाना यह सही तरीका नहीं है. समस्या के […]

रांची : स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बीके सिंह ने शुक्रवार को विभाग की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि संस्थान जिंदा रहेगा, तभी आपका नाम होगा. समस्या है, तो समाधान के लिए विरोध के कई तरीके हैं. लेकिन छोटी-छोटी बातों पर सीधे हड़ताल पर चले जाना यह सही तरीका नहीं है. समस्या के निदान के लिए रिम्स प्रबंधन व विभाग में आकर अपनी बातें रखें. हड़ताल से रिम्स की छवि खराब होती है.

श्री सिंह शुक्रवार को रिम्स सभागार में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) व जूनियर नर्सेस संघ के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आपलोगों की कार्य प्रणाली से स्वास्थ्य सचिव निधि खरे काफी नाराज हैं. अाप अच्छे कार्य कर अपनी छवि में सुधार लायें. जूनियर डॉक्टरों व नर्साें से उन्होंने कहा कि अस्पताल में आपकी उपस्थिति से 50 फीसदी समस्या का निदान हो जायेगा. करीब दो घंटे रहने के बाद वह शाम छह बजे रिम्स से निकले.

जल्द होगी 236 नर्सों की नियुक्ति : नर्सों की कमी बताने पर संयुक्त सचिव श्री सिंह ने कहा कि 236 नर्सों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कुछ कमियां थी, जिस पर ध्यान दिया गया है. 30 मई को अनुपालन की कॉपी मिली है. इसलिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने में 15 दिन लगेंगे ही. नर्सों के लिए पोशाक भत्ता पर संयुक्त सचिव ने कहा कि यह तो रिम्स अपने स्तर से कर सकता है.
एम्स की कॉपी दिखाये, सातवां वेतन मिलेगा
जेडीए द्वारा एम्स की तर्ज पर सातवां वेतनमान की मांग पर संयुक्त सचिव ने कहा कि एम्स की कॉपी दिखा दीजिए, आपको वेतन मिलेगा. श्री सिंह ने कहा कि जूनियर डॉक्टर वार्ड में मरीजों की सेवा ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से करें. इससे आपकी और मरीजों की समस्याएं अपने आप कम हो जायेंगी.
तीन क्लर्क को शो-कॉज का आदेश
रिम्स में बैठक के दौरान देरी से आये तीन क्लर्क को शो कॉज करने का आदेश दिया गया है. संयुक्त सचिव बीके सिंह ने तीनों क्लर्क से पूछा कि आप लोगों को पता था कि आज बैठक है, फिर भी आप देरी से आ रहे हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें