23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंपावर झारखंड व यूथ कांग्रेस ने की समाधि स्थल की सफाई

रांची : इंपावर झारखंड व यूथ कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कोकर डिस्टलरी पुल स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि के लिए सफाई अभियान चलाया गया. रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल की सफाई […]

रांची : इंपावर झारखंड व यूथ कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कोकर डिस्टलरी पुल स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि के लिए सफाई अभियान चलाया गया. रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल की सफाई की. टीम के सदस्यों ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर पुष्पमाला अर्पित की व उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया.

प्रदेश कांग्रेस के नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि बिरसा समाधि स्थल की स्थिति बहुत ही खराब है. वहां साफ-सफाई नहीं की जाती है. चारों तरफ गंदगी पसरा रहता है. समाधि स्थल जहां-तहां से टूट गया है. सरकार सिर्फ अपनी झूठी विकास की उपलब्धि गिना रही है. बिरसा मुंडा की समाधि स्थल की सफाई व प्रतिमा के रंगरोगन पर सरकार का ध्यान नहीं है. सरकार 15 दिनों के अंदर बिरसा मुंडा समाधि स्थल को स्वच्छ एवं सुन्दर नहीं बनाती है, तो कांग्रेस पार्टी व झारखंड इंपावर की टीम हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी.
नगर विकास मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार भगवान बिरसा मुंडा के विचारों व सपनों को चूर कर रही है. झारखंड के जल, जंगल, जमीन व खनिज की लूट की जा रही है. मौके पर महासचिव राहुल राय, आसिफ जियाउल, अनिल सिंह, प्रखर, नुसरत प्रवीण, अमरजीत सिंह, चिंटू चौरसिया, परीक्षित कुमार, शशि कुमार, अमितेश कुमार, विवेक कुमार, सुमित, प्रेम कुमार, पुनीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें