पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 21 वर्ष से कार्यरत हैं 69 कर्मचारी
रांची : राजकीय महिला व पुरुष पॉलिटेक्निक सहित खनन संस्थान में पिछले 21 वर्ष से लगभग 69 कर्मचारी संविदा के आधार पर कार्य कर रहे हैं. इन कर्मियों की नियुक्ति विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत की गयी है. इन कर्मचारियों में लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारी एसटी/एससी वर्ग से आते हैं. कम पैसे मिलने के कारण इन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. कर्मचारियों ने नियमितिकरण के लिए कई बार संबंधित विभाग व सरकार से आग्रह किया, लेकिन इस अोर किसी ने ध्यान नहीं दिया. कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई बढ़ रही है. बच्चों की पढाई-लिखाई भी महंगी होती जा रही है. कम पैसे मिलने के कारण घर जैसे-तैसे चल रहा है.
कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार से उनकी समस्याअों पर ध्यान देने का आग्रह किया है. कर्मचारी संघ की अोर से नीलम कुमारी, किशोरी राम, कृष्ण मोहन राम, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, नरेश कुमार झा, जितेंद्र प्रसाद आदि ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को भी पत्र लिख कर नियमितिकरण की मांग की है, ताकि उनकी भी आर्थिक स्थिति सुधर सके. कर्मचारियों ने कहा कि झारखंड सरकार के ही कई विभागों में संविदा के आधार पर वर्षों से नियुक्त कर्मियों को स्थायी किया गया है. ऐसे में सरकार पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी कार्यरत कर्मचारियों पर विचार करे.