रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जैक के परीक्षा परिणाम खासकर इंटरमीडिएट साइंस का परिणाम यह साबित कर रहा है कि सरकारी शिक्षा में गुणवत्ता के मामले में रघुवर सरकार पूरी तरह फिसड्डी है़ साइंस में 51.65 फीसदी बच्चे का फेल होना राज्य में सरकारी शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता को बताता है़ परीक्षा परिणाम से साफ है कि राज्य के बच्चे फेल नहीं हुए, बल्कि रघुवर सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है़ पिछले तीन वर्षों से परिणाम में लगातार गिरावट आ रही है़
Advertisement
बच्चे नहीं, रघुवर सरकार फेल हो गयी है : झाविमो
रांची : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जैक के परीक्षा परिणाम खासकर इंटरमीडिएट साइंस का परिणाम यह साबित कर रहा है कि सरकारी शिक्षा में गुणवत्ता के मामले में रघुवर सरकार पूरी तरह फिसड्डी है़ साइंस में 51.65 फीसदी बच्चे का फेल होना राज्य में सरकारी शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता […]
श्री सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार शिक्षा में सुधार को लेकर सिर्फ ढोल पीट रही है़ दरअसल, सरकारी विद्यालयों के प्रति सरकार का रवैया शुरू से ही उदासीन रहा है़ झारखंड में लगभग 12,470 सरकारी विद्यालयों का मर्ज करना इसी कड़ी का हिस्सा है़ स्कूल के विलय के बाद कई स्थानों पर तो बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे़ सैकड़ों आदिवासी बाहुल्य इलाके के लोग प्रभावित होंगे़ विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है, इस दिशा में सरकार कभी गंभीर प्रयास करती नहीं दिखी है़
झाविमो प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में लगभग 73, 790 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. वहीं, एक तो पारा शिक्षक कम मानदेय पर काम करते हैं और इसके बाद भी उन्हें चार-चार माह से मानदेय तक नसीब नहीं है़ आर्थिक तंगी के कारण पारा शिक्षक मौत को गले लगाने को विवश हैं. रघुवर सरकार केवल कार्पोरेट घरानों की शुभचिंतक है़ आम लोगों से इसे कोई सरोकार नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement