रांची विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन, नेताओं ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां
Advertisement
केंद्र व राज्य में आम जनता की सरकार : सीपी सिंह
रांची विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन, नेताओं ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में आम जनता की सरकार है. हमारे नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की सेवा में लगे हैं. आज गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना, […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में आम जनता की सरकार है. हमारे नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की सेवा में लगे हैं. आज गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण योजना, उज्जवला योजना वरदान साबित हुआ है. मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण गरीब स्वाभिमान से जीने लगे हैं. श्री सिंह शुक्रवार को राजधानी के महानगर व जिला के रांची विधानसभा के सरकारी योजनाओं के लाभुकों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़
श्री सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उज्जवला योजना से गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं मुफ्त चूल्हा उपलब्ध कराया जा रहा है. गरीबों के किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक की राशि ड्राफ्ट के माध्यम से 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जा रहा है़ आज जनऔषधि केंद्रों द्वारा सस्ती दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है़ महिला सशक्तीकरण के लिए काम किये जा रहे है़ं आज हमारी बेटियां भी सेना में फाइटर प्लेन उड़ा रही है़ं मंत्री ने कहा कि राजधानी की समस्या पूर्व की सरकारों के ध्यान नहीं देने का परिणाम है़ इससे निजात दिलाने के लिए वर्तमान सरकार दिन-रात काम कर रही है़
मौके पर प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो के लोग आंदोलन बेचते थे़ खरीदने वाली केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 48 वर्ष बनाम 4 वर्ष की मोदी सरकार अतुलनीय है़ महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ गरीबों को लाभ दिलवाने में भी अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे है़ं कार्यक्रम को वार्ड पार्षद ओमप्रकाश, नकुल तिर्की, अशोक यादव, रीता मुंडा, रीमा देवी, रश्मि चौधरी,
दिनेश राम,अभय सिंह, सुनीता देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया़ कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, राजू सिंह, सुनील शर्मा, जनार्दन शाह, रमेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, अरविंद सिंह पिंटू, छत्रधारी महतो, राजेश सिंह, बिनोद महतो,ओमप्रकाश पांडेय, सुजीत शर्मा, राहुल चौधरी सहित बड़ी संख्या में सरकारी योजनाओं के लाभार्थी
शामिल हुए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement