नये प्रोजेक्ट लगाकर हाइडल बिजली का उत्पादन बढ़ाने व सिकिदिरी प्लांट सुचारु चलाने की व्यवस्था हो : अध्यक्ष
Advertisement
हाइडल बिजली के उत्पादन और खर्च में संतुलन पर बल
नये प्रोजेक्ट लगाकर हाइडल बिजली का उत्पादन बढ़ाने व सिकिदिरी प्लांट सुचारु चलाने की व्यवस्था हो : अध्यक्ष सिकिदिरी : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा शुक्रवार को सिकिदिरी में ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के विद्युत उत्पादन दर निर्धारण हेतु जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद, […]
सिकिदिरी : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा शुक्रवार को सिकिदिरी में ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के विद्युत उत्पादन दर निर्धारण हेतु जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद, सचिव एके मेहता, तकनीकी सदस्य आरएन सिंह सहित ऊर्जा विभाग के उत्पादन व वितरण विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
इस अवसर पर उत्पादन व वितरण से संबंधित समस्याओं को रखा गया. डॉ अरविंद प्रसाद ने कहा कि विद्युत उत्पादन की दर जन सुनवाई के माध्यम से होनी चाहिए. वर्तमान में हाइडल प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली की प्रति यूनिट दर कम है. हाइडल बिजली का ज्यादा उपयोग होता है. 40 साल पुराने सिकिदिरी हाइडल प्लांट से बिजली उत्पादन लागत बढ़ गया है. उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि हाइडल बिजली का उत्पादन क्रमश: घटता जा रहा है जबकि खर्च बढ़ता जा रहा है.
इसे संतुलित करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रति यूनिट उत्पादन खर्च दो रुपये हो रहा है. इसे और कम करने की जरूरत है. डॉ प्रसाद ने कहा कि नये प्रोजेक्ट लगाकर हाइडल बिजली का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. सिकिदिरी प्लांट सुचारु रूप से चले ऐसी व्यवस्था भी होनी चाहिए. संचालन केके मेहता ने किया.
मौके पर वितरण विभाग के मुख्य अभियंता सुनील ठाकुर, एसएलडीसी के मुख्य अभियंता सीएम शर्मा, उत्पादन के अभियंता प्रमुख अनिल कुमार, वित्त नियंत्रक अमित बनर्जी, अधीक्षण अभियंता राकेश रोशन, आदित्य कुमार, शैलेश प्रकाश, आरके अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर अमर नायक, कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, मुखिया राजेश पाहन, समाजसेवी बलराम साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement