24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्सटाइल हब बन रहा है झारखंड 40 से अधिक कंपनियां निवेश करेंगी

लगभग 2500 करोड़ रुपये का होगा निवेश 70 हजार से अधिक लोगों को मिलेंगे रोजगार रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद से झारखंड अब टेक्सटाइल हब बनता जा रहा है. खान-खनिजों से जाना जाने वाला झारखंड अब जल्द ही कपड़ा उत्पादन में भी अग्रणी राज्य बनने जा रहा है. झारखंड में तेजी से […]

लगभग 2500 करोड़ रुपये का होगा निवेश

70 हजार से अधिक लोगों को मिलेंगे रोजगार
रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन के बाद से झारखंड अब टेक्सटाइल हब बनता जा रहा है. खान-खनिजों से जाना जाने वाला झारखंड अब जल्द ही कपड़ा उत्पादन में भी अग्रणी राज्य बनने जा रहा है. झारखंड में तेजी से टेक्सटाइल और फुटवियर की कंपनियां प्लांट लगाने के लिए आ रही है. अबतक 40 से अधिक कंपनियां झारखंड में अाने की इच्छा जता चुकी है
और प्रयास कर रही है कि उनकी फैक्ट्री यहां लग जाये. मोमेंटम झारखंड के बाद से ओरियेंट क्राफ्ट इरबा में रेडिमेड वस्त्र के उत्पादन की इकाई लगा चुकी है. जहां 600 लोग अभी काम कर रहे हैं. इसी कंपनी द्वारा होटवार में टेक्सटाइल पार्क लगाया जा रहा है. दूसरी ओर अरविंद लिमिटेड द्वारा रांची रामपुर में 5000 सीटिंग क्षमता के रेडिमेड फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है.
झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी में छूट ही छूट
झारखंड में वस्त्र उद्योग लगाने के लिए झारखंड सरकार ने अपना दरवाजा खोल दिया है. इस क्षेत्र में निवेशकों को भारी छूट और सब्सिडी दी जा रही है. इस कारण बड़ी कंपनियों का आकर्षण इस राज्य की ओर बढ़ा है. सरकार जमीन 50 फीसदी की दर पर दे रही है, तो प्रति कामगार 5000 रुपये प्रति माह की दर से सब्सिडी भी दे रही है. यह सब प्रावधान झारखंड टेक्सटाइल एंड फुटवियर पॉलिसी 2016 में किया गया है. इसके चलते खनिज आधारित उद्योगों के बजाय टेक्सटाइल उद्योग लगाने के लिए कंपनियां दौड़ लगा रही हैं.
क्या है नीति में खास
20 प्रतिशत की कैपिटल इन्वेस्टमेंट सब्सिडी दी जायेगी, जो अधिकतम 50 करोड़ रुपये तक की होगी.
सात प्रतिशत की इंटरेस्ट सब्सिडी अथवा सात वर्षों तक ब्याज दर की 50 फीसदी सब्सिडी अधिकतम एक करोड़ रुपये तक दी जायेगी.
जमीन की कीमत में 50 प्रतिशत की छूट. पांच वर्षों तक 10 किश्तों में जमीन की कीमत अदा करने का प्रावधान है.
स्टांप ड्यूटी में शत-प्रतिशत रिम्ब्रशमेंट
पावर टैरिफ में 50 प्रतिशत का रिम्ब्रशमेंट सात वर्षों के लिए
रोजगार सृजन के लिए सात वर्षों तक प्रति कर्मचारी 5000 रुपये प्रति माह की सब्सिडी सात वर्षों तक के लिए दी जायेगी. एसी, एसटी और महिला कर्मचारी के लिए यह राशि 6000 रुपये प्रति माह की होगी. इएसआइ और इपीएफ में पांच वर्षों के लिए प्रति कर्मचारी राज्य सरकार एक हजार रुपये प्रति माह रिम्ब्रश करेगी.
एक व्यक्ति को प्रशिक्षित करने पर 13000 रुपये प्रति व्यक्ति का सहयोग सरकार करेगी.
प्रति कलस्टर और पार्क पर अधिकतम छह करोड़ रुपये का ग्रांट सरकार देगी.
प्रमुख कंपनियां जो निवेश करेंगी
कंपनी उत्पाद स्थान निवेश की राशि रोजगार
टैंगरीन डिजाइन प्रा. लिमिटेड टेक्सटाइल एवं फुटवियर ओरमांझी 30 700
शाही एक्सपोर्ट प्रा. लिमिटेड टेक्सटाइल ओरमांझी 34 2200
मैट्रिक्स क्लोथिंग प्रा. लिमिटेड टेक्सटाइल ओरमांझी 60 1000
प्रतीक्षा टेक्सटाइल टेक्सटाइल चंद्रपुरा व सरायकेला 230 724
आर. अरिंदम फैशन शूटिंग गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग – 3 100
मोडेलमा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड अपारेल एंड टेक्सटाइल ओरमांझी 20 2500
ओरियेंट क्राफ्ट लिमिटेड टेक्सटाइल पार्क होटवार 200 15000
रूद्र प्रिया कॉटन मिल कॉटन मिल जसीडीह देवघर 2 24
जगरनाथ एंड कंपनी गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग सिद्धि रामगढ़ 3 200
आकृति अपारेल प्रा. लिमिटेड गारमेंट सिल्क पार्क इरबा 7 500
सिद्धि टेक अपारेल – 1 145
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड टेक्सटाइल एंड गारमेंट ओरमांझी 15 1500
जेपी स्पोर्टस अपारेल स्पोर्टस वियर लोहरदगा 1 70
किशोर एक्सपोर्ट रेडिमेड इरबा 10 800
मोहम एलटीएस इंडिया प्रा. लिमिटेड टेक्निकल टेक्सटाइल झरिया व बहरागोड़ा 100 1500
सौम्या इंटरप्राइजेज टेक्सटाइल टाटीसिलवे 4 60
प्रेम फुटवेयर फुटवेयर कांड्रा धनबाद 5 300
एसकेएफ मैन्यूफैक्चरर्स टेक्सटाइल लोहरदगा 3 150
नूतन इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल बरही – –
लिबर्टी फुटवेयर – – –
टेक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज प्रा.लिमिटेड रेडिमेड गारमेंट – – –
आरवी टेक्सटाइल टेक्सटाइल – 20 500
रिलैक्सो फुटवियर लेदर मैन्यूफैक्चरिंग – – –
मीनू क्रियेशन टेक्सटाइल – – –
जैन अधिश्वर होजियरी प्रा. लिमिटेड टेक्सटाइल – 25 500
मीनाक्षी लिमिटेड रेडिमेड गारमेंट – – –
चेलसिया मिल्स प्राइवेट लिमिटेड अपारेल – 100 5000
आरएस सेवन लाइफस्टाइल प्रा. लिमिटेड फुटवियर एवं अपारेल – – –
इंडो मारीशस निटवियर टेक्सटाइल – – –
शक्ति वियर टेक्सटाइल – – –
एसएएन गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग लिमिटेड गारमेंट – – –
विविड क्लोथिंग प्रा. लिमिटेड टीशर्ट – 20 3000
वामनी ओवरसीज प्रा. लिमिटेड टेक्सटाइल – 25 5000
वर्द्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड टेक्सटाइल – 900 7000
अरविंद लिमिटेड टेक्सटाइल रांची 400 8000
मेकटेक निटफैब टेक्सटाइल – 7 1000
कॉटन ब्लूसम प्रा. लिमिटेड अपारेल – – –
स्टैंडर्ड ग्रुप अपारेल – – –
रिचा ग्लोबल अपारेल – – –
एमआरइएल जूट – 100 4000
वैलेंसिया अपारेल अपारेल – 20 500
कोरस एग्रो प्रा. लिमिटेड अपारेल – – –
अादित्य बिड़ला फैशन रिटेल लिमिटेड अपारेल – – –
सेलेस्ट्रो ग्रुप टेक्सटाइल – – –
बांबे रेयर फैशन लिमिटेड अपारेल – – –
ट्रिटन बैग – 20 4000
हिल केयर इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड फुटवेयर – 4 200

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें