Advertisement
हर किसी से लेवी ले रहा टीएसपीसी, दस्ते को मुहैया करा रहा हथियार
विशेष शाखा की रिपोर्ट में खुलासा, उग्रवादियों की संपत्ति दर्ज करने के लिए यूपीए एक्ट के तहत हो प्राथमिकी रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) लगातार अपना वर्चस्व बढ़ाता जा रहा है. लेकिन इस संगठन के खिलाफ ठोस कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हो रही है. यही वजह है कि अब […]
विशेष शाखा की रिपोर्ट में खुलासा, उग्रवादियों की संपत्ति दर्ज करने के लिए यूपीए एक्ट के तहत हो प्राथमिकी
रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) लगातार अपना वर्चस्व बढ़ाता जा रहा है. लेकिन इस संगठन के खिलाफ ठोस कार्रवाई अब तक शुरू नहीं हो रही है. यही वजह है कि अब यह संघटन हर किसी से लेवी वसूली बड़े पैमाने पर करने लगा है.
कोयला परियोजनाओं में शामिल व्यापारियों के अलावा ट्रांसपोर्टरों से वसूली यह संघटन पहले से करते आ रहा है. अब यह सरकार की विकास योजनाओं, ठेकेदार, पत्थर व क्रशर व्यवसायी, बीड़ी पत्ता कारोबारी, ईंट भट्ठा, लकड़ी तस्कर, आरा मिल संचालक, अवैध शराब कारोबारी, बालू ठेकेदार, पोस्ता व अफीम तस्कर व मोबाइल टावर वालों से भी लेवी के रूप में बड़ी राशि वसूल रहा है.
इन पैसों का इस्तेमाल कर संघटन के लोग अपनी निजी संपत्ति बनाने के अलावा दस्ता सदस्यों को अत्याधुनिक हथियार से लैस कर रहे हैं. पैसा व हथियार सहित अन्य संसाधनों के बूते यह उग्रवादी संगठन क्षेत्र में समानांतर शासन चला रहा है. विशेष शाखा की रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामले में कार्रवाई के लिए विशेष शाखा ने डीजीपी से कई तरह की अनुशंसा भी की है.
विशेष शाखा की अनुशंसा
यूपीए एक्ट की धारा 20 के तहत नयी प्राथमिकी दर्ज कर अवैध वसूली से बनायी गयी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
बेहतर अनुसंधान व कारगर कार्रवाई के लिए इस कांड को एनआइए को सुपुर्द किया जाये.
टंडवा थाना कांड संख्या 84/14 की फिर जांच करायी जाये.
बिंदू गंझू उर्फ बिंदेश्वर गंझू के विरुद्ध टंडवा थाने में दर्ज कांड संख्या 20/15, 29/15, 169/15 और 02/16 की जांच सीआइडी या एनआइए से करायी जाये.
टंडवा थाना कांड संख्या 22/18 का अनुसंधान सीआइडी या एनआइ को सौंपी जाये. इस कांड में सुभान मियां की भूमिका की जांच हो.
टीएसपीसी से गठजोड़ है सुभान मियां का, बना रहा है नयी कमेटी
सीसीएल का ड्राइवर सुभान मियां पूर्व में माओवादी संगठन से जुड़ा था.
वहां पर उसकी पहचान सहबान मियां के तौर पर थी. वह टंडवा थाना क्षेत्र के कमता का निवासी है. उसके खिलाफ पलामू के बालूमाथ, चतरा के सिमरिया थाना में कांड दर्ज है. उसने मगध, आम्रपाली, कुंडी व पिपरवार आदि क्षेत्रों में अवैध कोयला ट्रांसपोर्टिंग व शांति समिति की आड़ में वसूली का अवैध धंधा बना रखा है. उसका उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से गठजोड़ है. पूर्व में उसने ग्राम होन्हे, कुमरांग खुर्द, कुमरांग कला, उडसु व बिगलात में शांति समिति बनवायी थी. लेकिन अब सुभान मियां कोयला परियोजना क्षेत्र के युवाओं को नयी कमेटी गठित करने के लिए टीएसपीसी व सीसीएल प्रबंधन के पास ले जा रहा है.
साथ ही उनलाेगों को आश्वस्त भी कर रहा है कि पूर्व में जो लोग कमेटी में थे, उन पर केस दर्ज है. उनका जेल जाना तय है. इसलिए क्षेत्र में नयी कमेटी गठित करने की जरूरत है. इसके लिए उसने संदीप दास, कुंदन कुमार, शंकर चौधरी, राजू, लवकुश नारायण, धीरेंद्र प्रजापति, कुंदन पासवान, रंजन चौधरी, अर्जुन राम, बालकिशुन, राजेंद्र, मुकेश, आनंद गंझू, गौतम गंझू, बद्री साव, राजेंद्र साव, गोविंद, रामनंदन को शामिल किया है. रिपोर्ट में यह बात भी है कि संदीप व कुंदन के जरिये सुभान मियां पुलिस के वरीय अफसरों के पास शिकायत दर्ज करवाता है. फिर अपने आदमियों के माध्यम से उसकी पुष्टि कराकर साजिश के तहत विरोधियों को फंसाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement