Advertisement
रांची : डोरंडा कोषागार मामले में पशु चिकित्सा पदाधिकारी की गवाही
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में गुरुवार को क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय रांची के पशु चिकित्सा पदाधिकारी रमेश राज की गवाही दर्ज की गयी. इन्होंने गवाही में बताया कि क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय दक्षिणी छोटानागपुर के अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा भेजे गये मांगपत्र के […]
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में गुरुवार को क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय रांची के पशु चिकित्सा पदाधिकारी रमेश राज की गवाही दर्ज की गयी.
इन्होंने गवाही में बताया कि क्षेत्रीय पशुपालन कार्यालय दक्षिणी छोटानागपुर के अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा भेजे गये मांगपत्र के आधार पर आपूर्ति आदेश तैयार किया जाता था. मांगपत्र जरूरत से कई गुणा अधिक होता था. इसमें तकनीकी शाखा द्वारा आपत्ति दर्ज करने पर तत्कालीन सहायक निदेशक कृष्ण मोहन प्रसाद, तत्कालीन संयुक्त निदेशक एसपी सिन्हा एवं क्षेत्रीय निदेशक केएन झा द्वारा कहा जाता था कि आपलोगों को आपत्ति करने की जरूरत नहीं है.
आप आपूर्ति के अनुसार फाइल तैयार करें, इसे देखने के लिए ऊपर के अधिकारी हैं. रमेश राज ने कहा कि भय अौर दबाव के कारण वे अधिकारियों के कहे अनुसार फाइल तैयार कर अग्रसारित करते थे. इन्होंने गवाही के दौरान जब्ती सूची की भी पहचान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement