Advertisement
रांची : गड्ढे के कारण कोयला से लदा ट्रक हुआ बेकाबू, आरोग्य भवन की चहारदीवारी तोड़ अंदर घुसा
रांची : बरियातू रोड में आरोग्य भवन के निकट बीच सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बना गया है. मरम्मत नहीं होने से इस जगह पर रोजाना हादसे हो रहे हैं. कभी बाइक, तो कभी चारपहिया वाहन सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो जा रहे हैं. गुरुवार तड़के भी यहां एक हादसा हुआ, जिसमें कोयले से […]
रांची : बरियातू रोड में आरोग्य भवन के निकट बीच सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बना गया है. मरम्मत नहीं होने से इस जगह पर रोजाना हादसे हो रहे हैं.
कभी बाइक, तो कभी चारपहिया वाहन सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो जा रहे हैं. गुरुवार तड़के भी यहां एक हादसा हुआ, जिसमें कोयले से लदा एक ट्रक इस गड्ढे में घुस गया. गड्ढे में घुसते ही ट्रक का टायर फट गया और बेकाबू ट्रक आरोग्य भवन की चहारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर घुस गया. इस हादसे में ट्रक चालक और ट्रक पर बैठे युवक रवि को गंभीर चोटें आयी हैं.
घायल रवि ने बताया कि पता ही नहीं चला कि यहां गड्ढा है. बैरियर भी हटा हुआ था. ऐसे में ट्रक सीधे गड्ढे में घुस गया. भगवान का शुक्र है कि उनलोगों की जान बच गयी. इस घटना के ठीक पहले गड्ढे में घुसने से दो कारों के टायर फट गये थे. इसमें कार को तो नुकसान पहुंचा ही, कार में बैठे लोगों को भी चोटें आयी हैं. किसी तरह लोगों ने चक्का बदला और वहां से रवाना हुए.
इस गड्ढे के निकट के एक अपार्टमेंट में रहनेवाले व्यक्ति ने प्रभात खबर को फोन कर स्थिति बतायी. उन्होंने कहा कि हर रात वे दुर्घटना होते देख रहे हैं. कई वाहन गड्ढे में घुस रहे हैं. बस किसी तरह लोगों की जानें बच रही हैं. रात में दुर्घटना की आवाज सुन कर वे लोग जग जाते हैं.
रात होते ही हटा दी जाती है बैरिकेडिंग
दिन में यहां पर बैरिकेडिंग लगी रहती है. ऐसे में सारे वाहन गड्ढा के बायें या दायें अोर से निकल जाते हैं. पर ट्रक व बसों के लिए यहां जगह कम बचती है. एेसे में उन्हें पार करने में दिक्कत हो रही है. रात में यह बैरिकेडिंग हटा दी जाती है, जिससे गड्ढा दिखता नहीं है और गाड़ियां सीधे गड्ढे में जा घुसती हैं.
क्या है मामला
जलापूर्ति पाइप लाइन में लीकेज की वजह से बरियातू रोड में आरोग्य भवन के निकट सड़क पर लंबे समय से गड्ढा बना हुआ है. पहले पथ निर्माण विभाग इसकी मरम्मत कराता था. लेकिन, अब सड़क के मरम्मत का जिम्मा नगर विकास विभाग के पास है. इधर, दो हफ्ते से ज्यादा हो गये, उक्त जगह पर दोबारा से बड़ा गड्ढा बन गया है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है. न तो पेयजल स्वच्छता विभाग और न ही नगर विकास इस अोर ध्यान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement