BREAKING NEWS
रांची : इंटक महासचिव ने अपनी मांगें बतायी
रांची : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एस क्यू जामा ने कोल इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिख कर उन्हें फेडरेशन की मांगों से अवगत कराया है. श्री जामा ने इंटक को जेबीसीसीआइ (10वीं) की बैठक में शामिल नहीं किये जाने पर खेद जताया है तथा कोल इंडिया को अनुकंपा पर नौकरी (9.3.0), […]
रांची : राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (इंटक) के महासचिव एस क्यू जामा ने कोल इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिख कर उन्हें फेडरेशन की मांगों से अवगत कराया है.
श्री जामा ने इंटक को जेबीसीसीआइ (10वीं) की बैठक में शामिल नहीं किये जाने पर खेद जताया है तथा कोल इंडिया को अनुकंपा पर नौकरी (9.3.0), जमीन (9.4.0) व मेडिकल लाभ (9.5.0) तथा ग्रेच्युटी सहित फेडरेशन की अन्य मांगों से दोबारा अवगत कराते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. गौरतलब है कि इंटक की मान्यता के संबंध में विवाद है तथा इससे संबंधित मामला अभी कोर्ट में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement