पुलिस ने हत्या में शामिल गांव के ही एक अपराधी को हिरासत में लिया
गारू : सरयू ओपी अंतर्गत बंदुआ के वार्ड सदस्य बिंदा लाल भगत (32) को अपराधियों ने बीड़ी पत्ता में रंगदारी नहीं देने पर हुए विवाद के बाद मंगलवार को हत्या कर फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल गांव के एक अपराधी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में मृत वार्ड सदस्य बिंदा लाल भगत के पिता गणेश भगत व पत्नी ने बताया कि बिंदा भगत गत दिनों बीड़ी पत्ते की गांव में खरीदारी कर रहा था. इसको लेकर अपराधी अखिलेश भगत व दो अन्य ने दो लाख रुपये की मांग की थी. गणेश भगत ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी से यह कह कर 11 बजे निकला था कि चोरहा पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी की बैठक में जा रहा है.
मगर वह शाम तक नहीं लौटा. बुधवार की शाम डोमाखाड़ में पुल निर्माण में लगे गांव के मजदूर वापस बंदुआ गांव लौट रहे थे, तभी उन्होंने गांव से थोड़ी दूर पहले एक महुआ पेड़ के सहारे उनका शव सफेद रस्सी में लटकता हुआ देखा. इसके बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंच कर शव की पहचान की.