Advertisement
रांची : शिक्षक व हवलदार के खाते से ” 83 हजार की निकासी
रांची : सदर थाना क्षेत्र स्थित आरटीसी स्कूल के शिक्षक रामदास महतो के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये की ऑन लाइन शॉपिंग कर ली. वहीं दूसरी ओर सेना के हवलदार धर्मेंद्र कुमार से एटीएम का नंबर लेकर साइबर अपराधियों ने 38 हजार की खरीदारी कर ली. मामले में रामदास ने अज्ञात के […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र स्थित आरटीसी स्कूल के शिक्षक रामदास महतो के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 45 हजार रुपये की ऑन लाइन शॉपिंग कर ली. वहीं दूसरी ओर सेना के हवलदार धर्मेंद्र कुमार से एटीएम का नंबर लेकर साइबर अपराधियों ने 38 हजार की खरीदारी कर ली. मामले में रामदास ने अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में और धमेंद्र कुमार ने खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस के अनुसार दोनों को फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया था. दोनों से कहा गया कि एटीएम अपडेट का काम चल रहा है. इसके बाद फोन करने वालेे ने दोनों से एटीएम नंबर मांगा. बाद में ओटीपी नंबर पूछ कर रामदास महतो के एकाउंट से तीन बार में 45 हजार और धर्मेंद्र कुमार के खाते से दो बार में 38 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली.
नौकरी दिलाने के नाम पर 93 हजार की ठगी : इधर, लोअर बाजार थाना में लक्ष्मीबाला नामक युवती की शिकायत पर बुधवार को समीर कुमार उर्फ बहादुर कुमार महतो के खिलाफ 93 हजार रुपया धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है. पुलिस के अनुसार युवती मूल रूप से रामगढ़ की रहने वाली है, जबकि आरोपी सक्सेस कैरियर प्राइवेट नामक ऑफिस रोस्पा टावर में चलाता है. जांच के दौरान पुलिस उसके ऑफिस भी गयी, लेकिन वह बंद मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement