24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिटायर निदेशक को एक लाख तक मिलेगा मानदेय

कोल इंडिया ने जारी किया आदेश मनोज सिंह रांची : कोल इंडिया ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवा लेने से संबंधित आदेश जारी किया है. सेवा के बदले मिलनेवाला मानदेय भी तय किया है. कंपनी तीन तरह से सेवानिवृत्त अधिकारियों को सलाहकार के रूप में रख सकती है. कोई भी अधिकारी कंपनी के लिए स्थायी काम […]

कोल इंडिया ने जारी किया आदेश
मनोज सिंह
रांची : कोल इंडिया ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवा लेने से संबंधित आदेश जारी किया है. सेवा के बदले मिलनेवाला मानदेय भी तय किया है. कंपनी तीन तरह से सेवानिवृत्त अधिकारियों को सलाहकार के रूप में रख सकती है. कोई भी अधिकारी कंपनी के लिए स्थायी काम कर सकते हैं. पार्ट टाइम के साथ-साथ प्रोजेक्ट आधारित काम में भी रह सकते हैं. कोल इंडिया ने इन अधिकारियों को मिलने वाली सुविधा तय की है.
इसके अनुसार कोल इंडिया की किसी कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले निदेशक या सीएमडी एक लाख रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर रखे जा सकते हैं. इ-2 रैंक से रिटायर होने वाले अधिकारी प्रतिमाह 25 हजार रुपये के मानदेय पर रखे जा सकते हैं. वहीं पार्ट टाइम सलाहकार महीने में 10 दिन काम करेंगे. काम के अाधार पर सलाहकार बनाये जाने वाले अधिकारी कम से कम छह माह तक रखे जा सकते हैं.
65 साल तक ली जा सकती है सेवा : कोल इंडिया ने तय किया है कि 65 साल तक ही सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवा ली जा सकती है. किसी भी अधिकारी से दो साल से अधिक का कांट्रैक्ट नहीं किया जा सकेगा.
इनका पद सलाहकार और वरीय सलाहकार का होगा. सलाहकारों को कन्वेंश दिया जायेगा. कन्वेंश नहीं मिलने की स्थिति में पूरे साल के वेतन का पांच फीसदी कन्वेंश दिया जायेगा. सलाहकारों को खाली रहने पर आवास भी दिया जायेगा. आवास नहीं मिलने की स्थिति में केंद्र सरकार के भत्ते के अनुसार आवास दिया जायेगा. 750 रुपये प्रतिमाह मोबाइल भत्ते के रूप में दिये जायेंगे. पूर्णकालिक सलाहकार को 15 दिनों की छुट्टी प्रति छह माह पर दी जायेगी. ऐसे सलाहकारों को एक माह के नोटिस पर हटाया जा सकता है.
किस रैंक के अधिकारी को कितना मानदेय
रैंक मानदेय प्रतिमाह
अध्यक्ष या निदेशक एक लाख
इ-9 रैंक 80 हजार
इ-8 रैंक 70
इ-7 रैंक 60
इ-6 रैंक 50
इ-5 रैंक 40
इ-3 रैंक 30
इ-2 रैक 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें