Advertisement
रांची : जेसीए ने कहा, आयकर अधिकारी की मौत के मामले की जांच सीबीआइ करे
रांची : आयकर अधिकारियों की संयुक्त समिति (जेसीए) ने प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआइ जांच की मांग की. समिति के सदस्यों ने मनमोहन सिंह के पारिवारिक सदस्यों के हवाले से उनकी आत्महत्या का कारण आयकर अधिकारी (सीआइटी-ए) इ सुनील बाबू द्वारा डांट फटकार बताया है. सुनील बाबू द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के […]
रांची : आयकर अधिकारियों की संयुक्त समिति (जेसीए) ने प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआइ जांच की मांग की. समिति के सदस्यों ने मनमोहन सिंह के पारिवारिक सदस्यों के हवाले से उनकी आत्महत्या का कारण आयकर अधिकारी (सीआइटी-ए) इ सुनील बाबू द्वारा डांट फटकार बताया है.
सुनील बाबू द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सही बर्ताव नहीं किये जाने की वजह से जेसीए ने धनबाद में भी प्रदर्शन किया. संयुक्त समिति के सदस्यों ने रांची स्थित मुख्यालय में मुख्य आयकर आयुक्त बी महालिंगम के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और उन्हेें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
समिति ने आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआइ से कराने और उनके आश्रित को 15 दिनों के अंदर अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की. साथ ही इ सुनील बाबू के साथ पदस्थापित किये गये सभी कर्मचारियों को वापस करने की मांग की. समिति ने उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच समिति गठित करने की मांग भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement