राजेश झा
रांची : हिनू, एयरपोर्ट रोड, बिरसा चौक व हटिया स्टेशन सहित एचइसी में रहने वाले लोगों को कुछ दिनों बाद एक ही जगह से सब्जी मिलेगी. एचइसी आवासीय परिसर के चेक पोस्ट के पास सब्जी मार्केट बनाया जायेगा. एचइसी ने नगर निगम को करीब 82 डिसमिल जमीन पर सब्जी मार्केट बनाने के लिए एनओसी दिया है. सब्जी मार्केट छह माह के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा. एचइसी की ओर से एनओसी देने के साथ यह शर्त भी रखी गयी है कि वहां पक्का निर्माण नहीं किया जायेगा. वर्तमान में इन जगहों पर सब्जी बेचने वाले सड़क के किनारे ही दुकान लगाते हैं.
250 सब्जी विक्रेताओं को मिलेगी जगह : चेक पोस्ट के पास बनने वाले सब्जी मार्केट में करीब 250 सब्जी विक्रेताओं को जगह दी जायेगी. नगर निगम के उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं की सूची बनायी गयी है. सूची के अनुसार विक्रेताओं को जगह आवंटित की जायेगी.
छह माह में बन कर तैयार होगा : सब्जी मार्केट छह माह के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए अस्थायी निर्माण होगा. मार्केट में प्रवेश बिरसा चौक से एचइसी की ओर जाने वाले मेन रोड से नहीं होगा. इसके लिए चेक पोस्ट के पास बायीं ओर 40 फीट की सड़क होगी. वहां से जाकर लोग सब्जी मार्केट में प्रवेश करेंगे. सब्जी मार्केट के पास पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.
लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति : हिनू, एयरपोर्ट रोड, बिरसा चौक, हटिया स्टेशन रोड में अभी सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे सब्जी बेचते हैं. सब्जी लेने वाले लोग अपने वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर सब्जी लेते हैं. इससे आये दिन दुर्घटना और सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है. चेक पोस्ट के पास सब्जी मार्केट बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
सब्जी मार्केट में एचइसी व नगर निगम का होगा संयुक्त लोगो : सब्जी मार्केट में मेन द्वार के सामने एचइसी व नगर निगम का संयुक्त लोगो होगा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि जमीन का स्वामित्व एचइसी के पास ही होगा. अभी यह तय नहीं किया गया है सब्जी विक्रेताओं से मासिक शुल्क क्या लिया जायेगा.
जनहित में दी गयी जमीन : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि चेक पोस्ट के पास सब्जी मार्केट के लिए जमीन नगर निगम के आग्रह पर दी गयी. इससे लोगों को एक जगह सब्जी मिलेगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी. यह जनहित में उठाया गया कदम है