Advertisement
रांची : चार जिलों में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम लक्ष्य से पीछे, दिया निर्देश
रांची : राज्य के चार जिलों में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम संतोषप्रद नहीं है. डालटनगंज, गढ़वा, धनबाद और बोकारो में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करनेवाली एजेंसियां लक्ष्य से पीछे हैं. ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान इस बात की जानकारी मिली. सचिव ने लक्ष्य पीछे रहने की वजह से अपनी नाराजगी […]
रांची : राज्य के चार जिलों में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम संतोषप्रद नहीं है. डालटनगंज, गढ़वा, धनबाद और बोकारो में ग्रामीण विद्युतीकरण का काम करनेवाली एजेंसियां लक्ष्य से पीछे हैं. ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान इस बात की जानकारी मिली. सचिव ने लक्ष्य पीछे रहने की वजह से अपनी नाराजगी का इजहार किया और निर्धारित समय में काम पूरा करने का निर्देश दिया.
डालटनगंज में मेसर्स अशोका बिल्डकॉन और गढ़वा में ऑफशोर नामक कंपनी ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कर रही है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, बोकारो, धनबाद और चास के ग्रामीण क्षेत्रों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का काम हो रहा है. समीक्षा में पाया गया कि धनबाद जिले में काम करनेवाली एजेंसी मेसर्स अनविल केबल्स और बोकारो में काम करनेवाली एजेंसी मेसर्स टेक्नो इलेक्ट्रिक का काम संतोषप्रद नहीं है. संबंधित एजेंसियां लक्ष्य से पीछे हैं. समीक्षा के दौरान बोकारो में जून और धनबाद में जुलाई तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया.
समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम स्वराज योजना-1 के तहत आंशिक रूप से विद्युतीकृत कुल 252 गांवों में से 250 गांवों का काम पूरा कर लिया गया है. सिर्फ लातेहार जिले के दो गांवों में विद्युतीकरण पूरा करने का काम बाकी है. ग्राम स्वराज योजना-2 के तहत एक जून से 15 अगस्त तक 6507 गांवों के विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें आंशिक रूप से विद्युतीकृत बोकारो जिले के 367 गांव, गढ़वा के 437, पलामू के 599 और लातेहार जिले के 227 गांव के बाकी बचे काम को पूरा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement