स्टाफ व ग्राहकों को पीटा, रिवॉल्वर दिखा कर कब्जे में लिया
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराटोली स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की बलालौंग शाखा में सोमवार को डकैती की घटना घटी. डकैत बैंक के कर्मचारी व ग्राहक को रिवॉल्वर के बल पर कब्जे में कर कैश बॉक्स से 151183 रुपये लेकर फरार हो गये. डकैतों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी विजय कुमार सिंह, नगड़ी थाना प्रभारी राम नारायण सिंह सहित सीआइडी इंस्पेक्टर मो निहाल सहित विशेष शाखा के पदाधिकारी बैंक पहुंचे.
जांच-पड़ताल की. झारखंड विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी. डकैतों की धर पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी इस बैंक में डकैती की घटना हुई थी. डकैतों के हाथ करीब नौ लाख रुपये लगे थे. बैंक में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. एक भी सिक्यूरिटी गार्ड नहीं थे.
पांच डकैत थे, सभी का पास था हथियार : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3.12 बजे चार डकैत बैंक में घुसे. एक नीचे गेट के पास खड़ा था. सभी के पास रिवॉल्वर था. उस वक्त बैंक में तीन स्टाफ व तीन ग्राहक थे.
बैंक में घुसते ही डकैतों ने रिवॉल्वर दिखा कर सभी का मोबाइल छीन लिया. सीसीटीवी का डीवीआर बॉक्स उखाड़ दिया. मॉडम निकाल लिया. रिकॉर्डिंग टीवी पटक कर तोड़ दी. बैंक के लिंक वायर को भी काट दिया. इसके बाद स्टाफ व ग्राहकों की पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. फिर स्टाफ मुकेश नगडुवार को रिवॉल्वर के बल पर कैशियर शकुंतला देवी के पास ले गये. वहां शकुंतला देवी को पैरों से मार कर घायल कर दिया.
कैश नहीं मिलने पर मुकेश के साथ मारपीट कर उससे कैश बॉक्स के बारे में पूछा. इसके बाद कैश बॉक्स में रखा डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये. पैसे लूटने के बाद डकैत दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले. अपने साथ डीवीआर भी ले गये. कुछ समय बाद ग्राहक बैंक पहुंचे, तब घटना की जानकारी लोगों को हुई. इसके बाद बैंक के स्टाफ ने घटना की सूचना बैंक के मैनेजर को दी. घटना के वक्त बैंक मैनेजर अनुराग किशोर बलालौंग गांव में बैंक की अोर से आयोजित खाता खोलो शिविर में गये थे.