सिल्ली : प्रखंड के पतराहातू स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खुद समस्याओं से जूझ रहा है. इस केंद्र में स्थानीय लोगों को अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. भवन जर्जर अवस्था में है. इसके हर कमरे की छतों से बरसात में पानी टपकता है.
Advertisement
खुद अभावग्रस्त है पतराहातू का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र
सिल्ली : प्रखंड के पतराहातू स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खुद समस्याओं से जूझ रहा है. इस केंद्र में स्थानीय लोगों को अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. भवन जर्जर अवस्था में है. इसके हर कमरे की छतों से बरसात में पानी टपकता है. छतें इस हालत में हैं कि कभी भी गिर […]
छतें इस हालत में हैं कि कभी भी गिर सकती हैं. यहां चिकित्सक, एएनएम, किरानी, ड्रेसर का पद स्वीकृत है. स्थानीय लोगों ने बताया कि केंद्र में चिकित्सक नियमित नहीं बैठते हैं. केंद्र सिर्फ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी व एएनएम के भरोसे चल रहा है. चिकित्सक सप्ताह में केवल दो ही दिन आते हैं. यहां जरूरत की दवा भी नहीं मिलती. इस कारण लोग झोला छाप चिकित्सक व निजी क्लिनिक पर आश्रित हो गये हैं. अस्पताल में बिजली की भी व्यवस्था नहीं है. पेयजल आपूर्ति विभाग के ठीक बगल में अस्पताल है, लेकिन यहां एक बूंद पानी की व्यवस्था नहीं है.
इस संबंध में पूछे जाने पर सिल्ली के प्रभारी चिकित्सक डॉ विद्यानंद चौधरी ने बताया कि अस्पताल में बेसिक दवाएं उपलब्ध है. सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवाएं आ चुकी है. एक सप्ताह के भीतर सभी आवश्यक दवा की आपूर्ति पतराहातू अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को करा दी जायेंगी. अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ स्नेहा मिंज की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वह विभागीय कारणों से नियमित अस्पताल नहीं जा पाती हैं.
भवन जर्जर, बरसात में छत से टपकता है पानी
सप्ताह में दो दिन ही आते हैं चिकित्सक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement