मांडर : मांडर पुलिस ने 23 मई को बिसाहाखटंगा के समीप हुई सड़क लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी बाइक, एक मोबाइल के अलावा घटना में प्रयुक्त अल्टो कार, देशी पिस्टल व डंडानुमा दो स्टील का रॉड भी बरामद किया गया है. यह जानकारी रविवार को मांडर थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई ने दी.
उन्होंने बताया कि दो जून की रात सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कंदरी मोड़ आये हुए हैं. सूचना पर टीम गठित कर कंदरी मोड़ से कार में सवार इटकी के कुंदी निवासी रुस्तम अंसारी व साकिर अंसारी तथा मांडर के सकरा के खुर्शीद अंसारी एवं हफीजुल उर्फ चरकु अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में इन लोगों ने 23 मई को बिसाहाखटंगा के निकट हथियार के बल पर सिलागाईं निवासी सोमरा उरांव से बाइक व मोबाइल लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की.
बताया कि लूटी गयी बाइक उन्होंने नरकोपी के पीपरटोली निवासी जियाउल अंसारी व मोबाइल सेरेंदा भंडरा के अरमान अंसारी को बेेच दी है. बाद में बाइक तथा मोबाइल के साथ उक्त दोनों को भी गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी के अनुसार रुस्तम अंसारी, जियाउल अंसारी व अरमान अंसारी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. वे पहले भी जेल जा चुके हैं. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सहित सअनि महेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.