सोनाहातू : थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह भालू के हमले में अलग-अलग गांव के पांच लोग घायल हो गये. भालू ने सबसे पहले हारिण गांव के 55 वर्षीय महिराम महतो पर हमला कर उसे घायल कर दिया. ग्रामीणों ने भालू को भगाया, तो वह चोगा पहुंचा. यहां 11 वर्षीय चंद्रमोहन पर हमला कर उसके चेहरे को नोंच दिया. इसके बाद भालू आक्रामक रुख अपनाते हुए सारेयाद गांव के 45 वर्षीय अनूप मांझी, सालबांदा की 50 वर्षीय करुणा देवी तथा दिड़सीर गांव की 50 वर्षीय रोपनी देवी पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. ग्रामीण के अनुसार सुबह सभी अपने कामकाज में व्यस्त थे. अचानक भालू के हमले से कोई संभल नहीं पाया.
घायलों को सोनाहातू अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल रिम्स भेज दिया गया. महिराम को इलाज के लिए सिल्ली अस्पताल भेजा गया है. चंद्रमोहन की स्थिति काफी गंभीर है. ग्रामीणों ने भालू को गांव से भगा दिया है. भालू मुरूतडीह व गलउ के जंगल में चला गया है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. देर शाम विधायक सीमा देवी चोगा गांव जाकर घायल के परिजनों से मिलीं व घटना की जानकारी ली. उन्होंने वन विभाग को घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.