Advertisement
गढ़वा में माइक्रोलिफ्ट समूह सिंचाई योजना में हुई गड़बड़ी
रांची़ गढ़वा में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत माइक्रोलिफ्ट समूह सिंचाई योजना में राशि गबन करने का मामला सामने आया है. इस जिले के गढ़वा, डंडा व डंडई प्रखंड में ऐसे मामले आये हैं. इसे ग्रामीण विकास विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसकी रिपोर्ट गढ़वा उपायुक्त ने भेजी थी. इसके बाद ग्रामीण […]
रांची़ गढ़वा में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत माइक्रोलिफ्ट समूह सिंचाई योजना में राशि गबन करने का मामला सामने आया है. इस जिले के गढ़वा, डंडा व डंडई प्रखंड में ऐसे मामले आये हैं. इसे ग्रामीण विकास विभाग ने गंभीरता से लिया है.
इसकी रिपोर्ट गढ़वा उपायुक्त ने भेजी थी. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने एक अगस्त 2017 को ही मामले में स्थिति स्पष्ट करने को लिखा था. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने गढ़वा डीसी को पत्र लिखकर मामले में की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी थी, लेकिन वहां से कोई रिपोर्ट नहीं आयी.
इसके बाद फिर से 15 मार्च को पत्र लिख कर अब तक मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली है. इसे विभाग ने अच्छी स्थिति नहीं मानी है. प्रधान सचिव ने लिखा है कि यह खेदजनक स्थिति है. प्रधान सचिव ने डीसी से कहा गया है कि वे इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement