Advertisement
डोरंडा कोषागार मामले में पूर्व एसपी ने दी गवाही
रांची. चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार (आरसी 47 ए /96) मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पटना सीआइडी के पूर्व एसपी शशि भूषण पांडेय की गवाही दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि चारा घोटाला के समय वे सीबीआइ में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त थे. इस दौरान उन्होंने डोरंडा […]
रांची. चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार (आरसी 47 ए /96) मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पटना सीआइडी के पूर्व एसपी शशि भूषण पांडेय की गवाही दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि चारा घोटाला के समय वे सीबीआइ में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त थे. इस दौरान उन्होंने डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में आंशिक अनुसंधान किया था. उन्होंने रांची के रीजनल डेवलपमेंट कमिश्नर से कुछ कागजात जब्त किये थे, जिसका जब्ती मेमो उन्होंने बनाया था. इस मेमो की सूची उन्होंने विशेष अदालत में पहचान की.
एसपी ने बताया कि जब्त किये गये कागजातों को उन्हें उस वक्त के मुख्य अनुसंधानकर्ता डीवी सिंह को सौंप दिया गया था. मामले में पूर्व एसपी का प्रतिपरीक्षण दो अभियुक्तों की ओर से किया गया, जबकि अन्य अभियुक्तों की ओर से प्रतिपरीक्षण से इनकार किया गया. इस मामले में कई अभियुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई शनिवार को भी होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement