22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा रोड का काम बंद किया गया

रांची : चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा सड़क परियोजना का काम भू-अर्जन नहीं होने से बंद हो गया है. इस मार्ग पर पड़नेवाले 35 मौजा के अधीन आनेवाली जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है, हालांकि वहां के अपर समाहर्त्ता ने विभाग को यह जानकारी दी है कि पुलिया व सड़क के लिए भू-अर्जन के मामले में अगले माह […]

रांची : चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा सड़क परियोजना का काम भू-अर्जन नहीं होने से बंद हो गया है. इस मार्ग पर पड़नेवाले 35 मौजा के अधीन आनेवाली जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है, हालांकि वहां के अपर समाहर्त्ता ने विभाग को यह जानकारी दी है कि पुलिया व सड़क के लिए भू-अर्जन के मामले में अगले माह तक आवश्यक कार्रवाई कर ली जायेगी.
स्टेट हाइवे अॉथोरिटी अॉफ झारखंड (साज) की कई बड़ी व महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाअों के लिए जमीन की जरूरत है, जो अभी तक नहीं मिली है. कई योजनाअों के लिए जमीन लेने की कार्रवाई अभी तक हो रही है. ऐसे में कुछ योजनाएं प्रभावित हो रही हैं.
सरायकेला-राजनगर-चक्रधरपुर पथ परियोजना के लिए भी भू-अर्जन की कार्रवाई की प्रगति काफी धीमी है. सिमडेगा-ठेठईटांगर-बोलवा पथ के लिए जमीन नहीं मिली है. जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा राशि की मांग की गयी है.
विभाग को यह सूचना दी गयी है कि संबंधित प्राधिकार द्वारा शीघ्र राशि जमा करायी जायेगी. इसी तरह चाईबासा-टोंटो-रोआम पथ की भी पूरी जमीन अभी नहीं मिली है.
इसकी पूरी प्रक्रिया जुलाई के अंत तक हो जायेगी. इसके लिए 39 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी, जिसमें से 15 करोड़ का वितरण हुआ है. मरचा-रनिया-सौदे पथ के लिए जमीन की जरूरत है. इस पर अपर समाहर्त्ता से संशोधित अधियाचना मांगी गयी है. देवघर-मधुपुर भाया मोहनपुर पथ के 26 मौजा के अंतर्गत जमीन लेनी है.
इसमें एक मौजा सरकारी भूमि से संबंधित है. अभी तक जमीन पूरी नहीं मिली है. अपर समाहर्त्ता ने विभाग को बताया है कि इस माह के अंत तक कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. छतरपुर-जपला पथ के लिए भी पूरी जमीन नहीं मिली है.
यह बताया गया है कि जुलाई तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. हजारीबाग रिंग रोड के लिए भी जमीन नहीं मिल पायी है. वहां के अपर समाहर्त्ता ने विभाग को यह जानकारी दी है कि जल्द ही 11 मौजा के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जायेगा. सिसई-कुम्हार टोली-घाघरा पथ के लिए इस माह राशि की मांग की जायेगी. यानी इसके लिए भी पूरी जमीन नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें