मांडर : प्रखंड के ब्रांबे गांव में मनरेगा के कुआं पाटने के दौरान पत्थर से लगी चोट से मजदूर विजय उरांव की मौत हो गयी. वह ब्रांबे का ही रहनेवाला था. गांव के ही मनरेगा लाभुक कल्पी उरांव के कुआं (योजना संख्या 7080901236518) में काम कर रहा था. घटना शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है.
बताया जा रहा है कि विजय उरांव (42 वर्ष) चार-पांच मजदूरों के साथ उक्त कुआं को पत्थर से पाटने का काम कर रहा था. इसी क्रम में ऊपर से रस्सी से नीचे उतारा जा रहा एक पत्थर विजय उरांव पर ही गिर गया. जिससे विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए रांची ले जाये जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
जानकारी मिलने पर प्रमुख अनिता देवी, मनरेगा के बीपीओ विनय कुमार, रेखा भगत, बीपीआरओ अनिल खगाड़े, मुखिया जयवंत तिग्गा व अन्य मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की. विजय उरांव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वह गुरुवार से ही उक्त कुएं में काम कर रहा था. उसके तीन बच्चे हैं.