23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : संघर्ष में उतरे आजसू, सत्ता का मोह छोड़ें सुदेश : बंधु तिर्की

रांची : झाविमो नेता व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि आजसू संघर्षशील पार्टी रही है़ राज्य गठन के लिए लड़ने का काम किया है़ वर्तमान समय में आदिवासी-मूलवासी पर हमले बढ़े है़ं आज झारखंड को बचाने का समय है़ झारखंडियों की अस्मिता का सवाल का पैदा हो गया है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में […]

रांची : झाविमो नेता व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा है कि आजसू संघर्षशील पार्टी रही है़ राज्य गठन के लिए लड़ने का काम किया है़ वर्तमान समय में आदिवासी-मूलवासी पर हमले बढ़े है़ं आज झारखंड को बचाने का समय है़
झारखंडियों की अस्मिता का सवाल का पैदा हो गया है़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रयास के बाद भी भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव की कोशिश हो रही है़ यह सरकार झारखंडियों की जमीन छीनने पर अामादा है़ ऐसे समय में झारखंड हित की बात करने वालों को सामने आना पड़ेगा़
ऐसे दौर में आजसू को अपने पुराने संघर्ष के रास्ते पर चलने की जरूरत है. इसके लिए आजसू नेता सुदेश महतो को सत्ता का मोह छोड़ना चाहिए़ भाजपा राज्य का भला नहीं कर सकती है़ इसी सरकार ने गलत तरीके से स्थानीय नीति बना कर यहां के लोगों पर थोप दिया़ देश भर के लिए स्थानीय नौकरियों में खिड़की-दरवाजे खोल दिये गये है़ं
इधर, श्री तिर्की ने प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से मिल कर बधाई भी दी. श्री तिर्की के साथ झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह और खालिद खलील भी थे़ श्री तिर्की ने श्री सोरेन से कहा कि आनेवाले दिनों के लिए भी मजबूत गठबंधन बने़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें