Advertisement
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा, भाजपा के साथ गठबंधन व सहयोग पर होगा पुनर्विचार
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली और गोमिया के विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दोनों जगहों की जनता को धन्यवाद दिया, कहा : गोमिया में 60 हजार लोगों का दिल जीता. सिल्ली में पिछले चुनाव की हार के अंतर को कम किया. […]
रांची : आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली और गोमिया के विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी है. अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दोनों जगहों की जनता को धन्यवाद दिया, कहा : गोमिया में 60 हजार लोगों का दिल जीता. सिल्ली में पिछले चुनाव की हार के अंतर को कम किया. यह लड़ाई किसी उम्मीदवार विशेष से नहीं थी.
सभी दलों के प्रमुख और उनके दल ने आजसू के खिलाफ लड़ा. सभी दलों के प्रयास के बावजूद, हम जनता के विश्वास को पाने में कामयाब रहे. सुदेश ने कहा : भाजपा के सहयोग और गठबंधन पर पुनर्विचार करेंगे. पार्टी ने सहयोगी के सहयोग का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है. यह पूछे जाने पर कि यह मूल्यांकन और पुनर्विचार कब तक करेंगे, उन्होंने कहा : समय पर फैसला होगा, तो बता दिया जायेगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : राजनीति में मर्यादा होती है. विपक्षी दलों ने इस उपचुनाव में मर्यादा पार की है और इसे सभी ने देखा है. भ्रम फैलाने और जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए थे. बिना किसी का नाम लिये उन्होंने कहा : सीएनटी-एसपीटी का सबसे अधिक उल्लंघन इस परिवार ने किया है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट का आजसू समर्थन करती है. हमने पहले भी सरकार से कहा था कि नीतिगत फैसले सामूहिक निर्णय से लिये जायें, सभी दलों को विश्वास में लेकर फैसला हो.
संघर्ष जारी रहेगा
सुदेश महतो ने कहा : यह हार-जीत का मामला नहीं है. आजसू अपनी विचारधारा को जनता के बीच लेकर जायेगी. हम झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर आज भी कायम हैं. संघर्ष जारी रहेगा. एक सवाल के जवाब मेें उन्होंने कहा : सरकार ने विपक्ष को मौका दिया. सीएनटी-एसपीटी, जमीन अधिग्रहण चुनाव में मुद्दे बने. इससे भाजपा और आजसू दोनों को नुकसान पहुंचा. ऐसे मु्द्दों का असर पड़ा. जीत जाने से ये लोग राज्य का भला नहीं करेंगे. पहले भी ये शासन में रहे हैं. इनका काम सभी के सामने है़ मौके पर मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक विकास मुंडा, उमाकांत रजक, डॉ देवशरण भगत सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement