Advertisement
रांची : चर्च मेंबर्स का कंप्यूटर डाटा बेस शीघ्र ही तैयार करेगा जीइएलसी
रांची : जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम द्वारा पहली बार अपने सदस्यों का कंप्यूटर डाटा बेस तैयार किया जायेगा़ यह निर्णय बुधवार को संपन्न हुई चर्च की दो दिवसीय 48वीं बैठक में लिया गया़ चर्च की महासचिव सुजय कुजूर ने बताया कि 1845 में स्थापित इस कलीसिया द्वारा अब तक यह मैनुअल किया जाता था, […]
रांची : जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम द्वारा पहली बार अपने सदस्यों का कंप्यूटर डाटा बेस तैयार किया जायेगा़ यह निर्णय बुधवार को संपन्न हुई चर्च की दो दिवसीय 48वीं बैठक में लिया गया़ चर्च की महासचिव सुजय कुजूर ने बताया कि 1845 में स्थापित इस कलीसिया द्वारा अब तक यह मैनुअल किया जाता था, जिसमें गलती की संभावना रहती थी़ इसके लिए जून- जुलाई में सीआरसी (कांउसिल ऑफ रांची कांग्रीगेशन) से जनगणना की शुरुआत की जा रही है़
इसके बाद नॉर्थ इस्ट, नॉर्थ वेस्ट, साउथ इस्ट, साउथ वेस्ट और मध्य डायसिस में जनगणना कार्य किया जायेगा, जो 2019 में होने वाले ऑटोनॉमी से शतवर्षीय समारोह से पहले पूरा हो जायेगा़ केंद्रीय स्तर पर यह समापन समारोह 31 अक्तूबर व एक नवंबर को होगा़ वहीं गोस्सनर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी में हुई बैठक में विभिन्न डायसिस व चर्च की संस्थाओं ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये़
इसमें मोडरेटर बिशप जोहन डांग, डिप्टी मोडरेटर बिशप जोसफ सांगा, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप निरल भुईयां, प्रदीप कुजूर व केंद्रीय परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे़ जीइएल चर्च छोटानागपुर की पहली कलीसिया है़, जिसका विस्तार 12 राज्यों में है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement