Advertisement
रांची : रिसर्च के क्षेत्र में बनायेंगे देश का नंबर वन विवि: डॉ मुंडा
सुनील कुमार झा रांची : रांची कॉलेज अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय बन गया है, लेकिन यहां विवि की कार्य संस्कृति विकसित करना बाकी है. इसके लिए विवि में सिंडिकेट, रिसर्च काउंसिल समेत अन्य इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. रिसर्च काउंसिल के गठन काे लेकर अधिसूचना जल्द जारी कर दी […]
सुनील कुमार झा
रांची : रांची कॉलेज अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय बन गया है, लेकिन यहां विवि की कार्य संस्कृति विकसित करना बाकी है. इसके लिए विवि में सिंडिकेट, रिसर्च काउंसिल समेत अन्य इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
रिसर्च काउंसिल के गठन काे लेकर अधिसूचना जल्द जारी कर दी जायेगी. रिसर्च को बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि देश में नंबर वन विवि बन सके. उक्त बातें विवि के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने प्रभात खबर से कही. कहा कि विवि में रोजगारपरख पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे. राज्य के विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए पाठ्यक्रम का चयन किया जायेगा.
विवि को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ा जायेगा. कृषि व गांव की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऐसे पाठ्यक्रम चलाये जायेंगे, जिससे गांवों का तेजी से विकास हो.
विद्यार्थियों को बाजार की मांग के अनुरूप तैयार किया जायेगा, जिससे विवि से निकलने के बाद राेजगार के लिए भटकना नहीं पड़े. विश्वविद्यालय के विकास के लिए सरकार को प्लान सौंपेंगे. साथ ही विकास के लिए रांची विश्वविद्यालय से भी सहयोग लिया जायेगा. समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से भी राय ली जायेगी.
खेल व कल्चरल कैलेंडर भी होंगे
कुलपति ने कहा कि विवि का केवल एकेडमिक कैलेंडर ही नहीं बल्कि स्पोटर्स व कल्चरल कैलेंडर भी तैयार किये जायेंगे. विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ खेल, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. विवि में सत्र 2018-21 से सीबीसीएस सिस्टम लागू किया गया है. हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा कि परीक्षा के पहले पूरे पाठ्यक्रम की पढ़ाई हो .
दूर करेंगे शिक्षकों की कमी
विश्वविद्यालय का भवन बन रहा है. जल्द ही नये भवन में पढ़ाई शुरू होगी. साथ ही शिक्षकों की कमी भी दूर की जायेगी. शिक्षकों के पद सृजन का भी प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. वर्तमान में सृजित पद में से लगभग आधे पद रिक्त हैं. इन पदाें पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. एक स्वतंत्र विवि के संचालन के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement