23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी पेशे में पद व प्रतिष्ठा से अधिक महत्वपूर्ण है आत्मसंतुष्टि : अमित खरे

नेपाल हाउस सचिवालय के पदाधिकारियों व कर्मियों ने विकास आयुक्त को दी विदाई रांची : नेपाल हाउस स्थित योजना एवं वित्त विभाग के सभागार में मंगलवार को सूबे के निवर्तमान विकास आयुक्त अमित खरे को सादे समारोह में विदाई दी गयी. श्री खरे को केंद्र सरकार में सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दायित्व सौंपा […]

नेपाल हाउस सचिवालय के पदाधिकारियों व कर्मियों ने विकास आयुक्त को दी विदाई
रांची : नेपाल हाउस स्थित योजना एवं वित्त विभाग के सभागार में मंगलवार को सूबे के निवर्तमान विकास आयुक्त अमित खरे को सादे समारोह में विदाई दी गयी. श्री खरे को केंद्र सरकार में सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है.
वह इस पद पर योगदान देने के लिए मंगलवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हो गये. सेंट्रल स्कूल हिनू से हायर सेकेंड्री पास करने के बाद वह 1977 में जीवन में पहली बार ट्रेन से दिल्ली गये थे. संत स्टीफेंस कॉलेज से बीएससी (फिजिक्स अॉनर्स) की पढ़ाई करने के बाद आइआइएम अहमदाबाद में पढ़ाई की और 1985 में अाइएएस बने.
ईमानदारी की बदौलत मुकाम को पाया : श्री खरे ने कहा कि परिश्रम और ईमानदारी की बदौलत ही वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं. रांची के केंद्रीय विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर आइआइएम अहमदाबाद और आइएएस करने के बाद यहां तक पहुंचा हूं.
पहली बार दिल्ली यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि उस वक्त यहां से दिल्ली के लिए एक मात्र अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन थी. जो आज संबलपुर एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है. उस समय दिल्ली पहुंचने में 30 घंटे लगे थे. कोई भी व्यक्ति अपने पेशे के प्रति ईमानदार और मेहनती हो तो कामयाबी को छू सकता है.
पद और प्रतिष्ठा से ज्यादा महत्वपूर्ण है अपने पेशे में आत्मसंतुष्टि. उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा कि आम आदमी के रूप में ही वे अपनी पहचान देखना चाहते हैं. अलग-अलग परिस्थितियों में मेहनत के बलबूते ईमानदारी से काम करने की संतुष्टि आम आदमी को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है.श्री खरे ने कहा की झारखंड में विकास की अच्छी संभावनाएं हैं. यहां के अधिकारी कार्यकुशल एवं मेहनती हैं. इन्हें एक सूत्र में पिरोकर विकास के कार्यों को नई ऊंचाईयों तक ले जाना चाहिए.
विदाई समारोह में श्री खरे को डोकरा-आर्ट की स्मृति चिह्न के अलावे डीपीएस रांची के 12वीं के छात्र एवं ग्रेफिटी आर्टिस्ट करण प्रियदर्शी की पलामू के अनाथ आश्रम में बने भित्ति चित्र की प्रतिकृति की अनूठी पेंटिंग भेंट की गयी.
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव डीके तिवारी, प्रधान सचिव निधि खरे, प्रधान सचिव एपी सिंह, प्रधान सचिव अविनाश कुमार, सचिव पूजा सिंघल, सचिव सत्येंद्र सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव अमिताभ कौशल, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, भवन निर्माण निगम के एमडी सुनील कुमार, झारक्राफ्ट के एमडी मंजूनाथ भजंत्री सहित योजना-सह-वित्त विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें