जनसंवाद कार्यक्रम. मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, कहा: व्यवस्था सुधारें
अधिकारी व्यवस्था में सुधार करें और उपायुक्त इनकी मॉनिटरिंग करें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्कूल व अस्पताल से जुड़ी शिकायतों पर डीएसइ व सिविल सर्जन (सीएस) को नियमित रूप से विजिट करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि डीएसइ यह पता करें कि स्कूल में पानी व बिजली समेत कोई अन्य परेशानी तो नहीं है. इसी प्रकार सीएस यह देखें कि अस्पतालों में दवाई उपलब्ध है कि नहीं. अस्पताल में डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ आते हैं कि नहीं. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अधिकारी व्यवस्था में सुधार करें और उपायुक्त लगातार इनकी मॉनिटरिंग करें. छोटे-छोटे काम अनटाइड फंड से करायें. श्री दास ने यह निर्देश मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए दिया. सूचना भवन में आयोजित कार्यक्रम में 16 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
डाॅक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ का वेतन रोका : सिमडेगा से शिकायत की गयी थी कि सलगापोस्ट उप स्वास्थ्य केंद्र में दो वर्ष से डॉक्टर नहीं आ रहे हैं. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इस पर उपायुक्त ने बताया कि इस अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. अनुपस्थित पाये गये डॉक्टर दीपक कच्छप व पारा मेडिकल स्टॉफ का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं गुमला से शिकायत की गयी थी कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोलंगसेरा में पेयजल की समस्या है.
विद्यालय परिसर में एक चापाकल है, जो पानी नहीं देता है. इस पर उपायुक्त की ओर से बताया गया कि यह ड्राइ जोन है. इसकी वजह से गर्मी में जल स्तर नीचे चला जाता है. विभाग की ओर से डीप बोरिंग का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे स्कूलों में ड्रॉप आउट होता है. अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो स्कूल चलो अभियान का क्या फायदा होगा.
तीन लोगों को एक लाख देने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मामले में तीन जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक-एक लाख रुपये देने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने चतरा डीसी को निर्देश दिया कि वे दिव्यांग राखी कुमारी को एक लाख रुपये तत्काल दें. वहीं जमशेदपुर के दिव्यांग सुरेश कुमार और उग्रवादियों द्वारा अपहृत जयंत कुमार के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने का निर्देश दिया.
अनटाइड फंड से पुल की करायें मरम्मत
श्री दास ने गिरिडीह गोदोडीह टोला में मन्गो नदी पर स्थित पुल की मरम्मत अनटाइड फंड ने कराने का निर्देश दिया है. जनसंवाद में शिकायत की गयी थी कि पिछले चार वर्षों से पुल टूटा हुआ है. ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कई बार मुखिया व उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
रिटायर डीआइजी के खिलाफ एफआइआर
सुशांत कुजूर समेत 17 मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं करने से संबंधित मामले में रिटायर डीआइजी बिगलाल उरांव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
यह जानकारी एसएसपी रांची ने शिकायतों की समीक्षा के दौरान दी. सुशांत कुजूर ने बताया कि इन्होंने डीआइजी के मकान निर्माण में काम किया था, लेकिन मजदूरी के रूप में 2,58,170 रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने जिला श्रम पदाधिकारी के पास शिकायत करने का निर्देश दिया.
मुखिया को हटाने की कार्रवाई करें
बोकारो के टांड़मोहनपुर पंचायत में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने में गड़बड़ी करने से संबंधित मामले में बताया गया कि मुखिया का पावर सीज कर लिया गया है. राशि रिकवरी की जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मुखिया पर वित्तीय अनियमितता का आरोप साबित होता है, उसे हटाने की कार्रवाई की जाये.