Advertisement
बिजली व पानी संकट के खिलाफ कल से राज्यव्यापी आंदोलन करेगा झामुमो
रांची : राज्य में उत्पन्न हुए बिजली व पानी संकट के खिलाफ झामुमो 31 मई से राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. राज्य में आपतकालीन सेवा बहाल करने के लिए एक सप्ताह तक आंदोलन किया जायेगा. इसके तहत धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, घड़ा व सुराही फोड़ कर विरोध जताया जायेगा. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में […]
रांची : राज्य में उत्पन्न हुए बिजली व पानी संकट के खिलाफ झामुमो 31 मई से राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. राज्य में आपतकालीन सेवा बहाल करने के लिए एक सप्ताह तक आंदोलन किया जायेगा. इसके तहत धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, घड़ा व सुराही फोड़ कर विरोध जताया जायेगा.
पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बिजली व पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. पानी नहीं मिलने के कारण राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में ऑपरेशन टल रहे हैं. यह दुखद: स्थिति है. अगर सरकार आपदा प्रबंधन करने में सक्षम नहीं है, तो राज्य को सेना के हवाले सौंप देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम चार डॉलर प्रति बैरल घटे हैं. सरकार का वित्तीय प्रबंधन फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि झामुमो विकास विरोधी नहीं है, लेकिन सरकार ने ब्रिज निर्माण को लेकर गलत समय चुना है. रमजान में लोगों को परेशान किया जा रहा है. यह साबित करता है कि सरकार की नीयत साफ नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement