12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे काम से पीड़ितों तक पहुंचा सकते हैं विधिक सेवा : नवनीत

रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के नव चयनित पारा लीगल वालंटियर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने पारा लीगल वालंटियर्स को उनके कर्तव्यों अौर कार्य क्षेत्र के बारे में बताया. कहा कि अगले पांच दिनों तक गहन प्रशिक्षण लें, ताकि वे क्षेत्र में […]

रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के नव चयनित पारा लीगल वालंटियर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने पारा लीगल वालंटियर्स को उनके कर्तव्यों अौर कार्य क्षेत्र के बारे में बताया.
कहा कि अगले पांच दिनों तक गहन प्रशिक्षण लें, ताकि वे क्षेत्र में जाकर प्रभावी ढंग से काम कर सकें. अच्छा काम करके ही वे पीड़ितों तक विधिक सेवा पहुंचा सकते हैं.अपर न्यायायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि पारा लीगल वालंटियर्स का काम काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि वे समाज के दबे कुचले, पीड़ित अौर असहाय वर्ग के लोगों के साथ काम करते हैं.
इस काम में संवेदनशीलता की भी जरूरत है. झारखंड उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव संतोष कुमार ने पीएलवी को उनके काम के बारे में बताया अौर झालसा के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी.
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 पारा लीगल वालंटियर्स हिस्सा ले रहे हैं. मौके पर झालसा के उपसचिव सत्यकाम प्रियदर्शी, डालसा सचिव फहीम किरमानी, रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें