Advertisement
सिल्ली उपचुनाव : धूप से बचने के लिए सुबह पांच बजे से ही पहुंचने लगे थे मतदाता
सिल्ली उपचुनाव. धूप से बचने के लिए सुबह पांच बजे से ही पहुंचने लगे थे मतदाता कई बूथों पर इवीएम खराब, बदली गयी सिल्ली. सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में बूथ संख्या 229 पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिलने के बाद इवीएम व वीवीपैट बदल दिये गये. इसके अलावे भी कई अन्य बूथों पर इवीएम खराब […]
सिल्ली उपचुनाव. धूप से बचने के लिए सुबह पांच बजे से ही पहुंचने लगे थे मतदाता
कई बूथों पर इवीएम खराब, बदली गयी
सिल्ली. सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में बूथ संख्या 229 पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिलने के बाद इवीएम व वीवीपैट बदल दिये गये. इसके अलावे भी कई अन्य बूथों पर इवीएम खराब होने की शिकायत के बाद उसे ठीक कराया गया. सारजमडीह के एक बूथ पर वीपीपैट ने काम करना बंद कर दिया. बाद में बैटरी बदल कर उसे ठीक किया गया.
कई बार बाधित हुई वेबकास्टिंग
खराब नेटवर्किंग के कारण वेबकास्टिंग बार-बार बाधित होता रहा. प्रखंड मुख्यालय के मतदान केंद्र पर खराब नेटवर्क के कारण कई बार वेब कास्टिंग बाधित हुआ. ज्ञात हो कि सात मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी.
सुदेश महतो ने पत्नी संग पहुंचे वोट डालने
आजसू के प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो पत्नी नेहा महतो के साथ लगाम गांव के बूथ पर वोट डालने आये. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की. सुदेश महतो के छोटे भाई डीएसपी मुकेश महतो ने भी वोट डाला.
95 वर्षीय सुग्रीव
महतो ने डाला वोट
बूथ नंबर 110 पर 95 वर्षीय सुग्रीव महतो ने मतदान किया. मतदान करने के बाद वह काफी प्रसन्न दिखे. कहा हर चुनाव में मतदान करता हूं.
मतदाताओं में दिखा उत्साह
अनगड़ा : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत 31 बूथों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ. मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा. धूप व गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह ही मतदान के लिए निकल गये थे.
मुशंगु बूथ संख्या 14 व 15 में पांच बजे से ही कतार लगनी शुरू हो गयी थी. बूथ संख्या 15 में तो 11 बजे 72 प्रतिशत मतदान हो चुका था. क्षेत्र में नौ बजे करीब 20 व 11 बजे 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था. 12 बजे के बाद इक्कादुक्का मतदाता ही बूथों पर जाते दिखे. बूथ संख्या तीन जोन्हा स्कूल को मॉडल बूथ चयनित किया गया था.
यहां पहला वोट पायल साहू ने डाला. इन्हें थानेदार रामबाबू मंडल व पीठासीन पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया. बूथ में पहले 10 मतदाताओं का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया. यहां शरबत व ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गयी थी.
बूथ नंबर एक डहुआ में पहला वोट जोन्हा के उपमुखिया बर्थल बांडो ने डाला. गुड़ीडीह पंचायत के सारूगोढ़ी बूथ पर 100 साल के बुजुर्ग जंगल महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मौके पर उपस्थित बीडीओ संध्या मुंडू व सीओ जेपी करमाली को बताया कि वह 1952 से अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता है. अधिकतर जगहों पर बूथ की दूरी को देखते हुए मतदाता टेंपो सहित अन्य वाहनों से पहुंचे.
स्थिति जानने के लिए परेशान रहे कार्यकर्ता
अनगड़ा. उपचुनाव को लेकर अपनी स्थिति को जानने के लिए विभिन्न दलों के कार्यकर्ता लगातार परेशान रहे. प्रखंड व जिला स्तर के कार्यकर्ता लगातार बूथ व पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहे. वे अपने नेताओं को पल-पल की स्थिति से अवगत करा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर जाकर वोटरों को घरों से निकालने का भी काम किया.
अनगड़ा के 31 बूथों पर 72% मतदान
अनगड़ा. प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत के 31 मतदान केंद्रों पर करीब 72 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान में प्रभात खबर द्वारा गोद लिये गांव सीताडीह अव्वल रहा. यहां 612 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां कुल 85.23 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बूथ संख्या 21 मध्य विद्यालय टाटीसिंगारी में 627 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां कुल 84.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
पहली बार वोट दिया : कई नये वोटरों ने इस उपचुनाव में पहली बार वोट डाले. लगाम बूथ पर सुचिता कुमारी पहली बार वोट देकर काफी खुश थी.
बारिश से परेशान हुए मतदानकर्मी
सिल्ली. सोमवार को प्रचंड गर्मी से मतदाता व मतदान कर्मी परेशान रहे. शाम करीब चार बजे हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि बारिश के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र से लौटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिन इलाकों में मतदान कर्मी पैदल भेजे गये थे, उन्हें ज्यादा परेशानी हुई.
दिन भर गुल रही बिजली : सिल्ली, मुरी में दिन भर बिजली गुल रही. प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में चुनावी प्रक्रिया के संचालन के लिए जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement