Advertisement
10 आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर
रांची : पंडरा ओपी के हेसल जतरा मैदान निवासी रोशन कुजूर हत्या मामले में अभी तक सिर्फ दो आरोपियों (शूटर अतुल व रोहित) को ही पुलिस जेल भेज पायी है. एक माह होने को है, लेकिन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. इस मामले में 12 आरोपी है़ं अन्य आरोपियों के खिलाफ पंडरा पुलिस ने […]
रांची : पंडरा ओपी के हेसल जतरा मैदान निवासी रोशन कुजूर हत्या मामले में अभी तक सिर्फ दो आरोपियों (शूटर अतुल व रोहित) को ही पुलिस जेल भेज पायी है. एक माह होने को है, लेकिन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
इस मामले में 12 आरोपी है़ं अन्य आरोपियों के खिलाफ पंडरा पुलिस ने वारंट भी ले लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गत 19 मई को पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था. पूछताछ में दोनों ने अन्य अारोपियों के हजारीबाग व औरंगाबाद के दाउदनगर में छिपे होने की बात कही थी़ पुलिस ने दोनों जगहों पर छापेमारी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि रोशन कुजूर का एक मई काे अपहरण करने के बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी़ हत्या टेंडर ग्राम स्थित राहुल दयाल के कोलियरी में की गयी थी.
साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला कर चौपारण के जंगल में फेंक दिया गया था़ पंडरा पुलिस ने 11 मई को शव बरामद किया था. रोशन के पिता फागू उरांव दिव्यांग है़ं उनकी जीविका का भी कोई साधन नहीं है और अब तक सरकार की ओर से कोई इंतजाम भी नहीं किये गये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement