Advertisement
धूल से सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
निर्माणाधीन सड़क पर पर्याप्त पटवन नहीं होने से वाहन चालक परेशान एनएच-23 पर पलमा से पिस्का मोड़ तक करीब 23 किमी सड़क बन रही फोरलेन इटकी : एनएच-23 रांची-मुंबई मार्ग पर गुमला की ओर से रांची जाने के क्रम में इटकी के पलमा गांव पहुंचते ही लोग भगवान को याद करना शुरू कर देते हैं. […]
निर्माणाधीन सड़क पर पर्याप्त पटवन नहीं होने से वाहन चालक परेशान
एनएच-23 पर पलमा से पिस्का मोड़ तक करीब 23 किमी सड़क बन रही फोरलेन
इटकी : एनएच-23 रांची-मुंबई मार्ग पर गुमला की ओर से रांची जाने के क्रम में इटकी के पलमा गांव पहुंचते ही लोग भगवान को याद करना शुरू कर देते हैं.
इस निर्माणाधीन सड़क पर उड़ती धूल के कारण यह सिलसिला करीब 16 किलोमीटर दूर गुटुवा बांध तक जारी रहता है. जानकारी के अनुसार पलमा से पिस्का मोड़ तक करीब 23 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण एनएच द्वारा कराया जा रहा है.
राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जनवरी में शुरू किये गये निर्माण कार्य को इस वर्ष दिसंबर तक पूरा कर लेना है. 80 फीट चौड़ी सड़क में कुल 30 पुल-पुलिया का निर्माण किया जाना है. इसमें 25 कलवर्ट व पांच माइनर ब्रिज हैं. इटकी मोड़ के समीप टोल नाका भी बनाया जायेगा. इसके लिए अधिकांश पुल-पुलिया को तोड़ दिया गया है.
सड़क निर्माण के लिए गुटुवा बस्ती तक सड़क के दोनों ओर गड्ढा खोद दिया गया है. बोल्डर पत्थर डाल कर कई स्थानों पर सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है. पुल-पुलिया बनाने के लिए बेतरतीब ढंग से डायवर्सन बनाये गये हैं. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है. पानी पटवन के अभाव में उड़ती धूल से दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. धूल के कारण वाहनों के आपस में टकराने की घटना बढ़ गयी है.
वहीं सड़क किनारे स्थित घरों में धूल भर जाने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है. इस संबंध में कंपनी के निदेशक सुरेश महापात्रा का कहना है कि लोगों की परेशानी से अवगत हैं.
वर्तमान में 11 टैंकर से निर्माणाधीन सड़क में पानी पटाने का कार्य जारी है. टैंकरों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन पानी का स्रोत नहीं मिल रहा है. कई अन्य परेशानियां भी निर्माण कार्य में आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement