Advertisement
शहद कह बच्चों को नशीला पदार्थ चटाया, हालत बिगड़ी
चान्हो : थाना क्षेत्र के कमाती गांव में रविवार को शहद बेचने के नाम पर आये अजनबी लोगों द्वारा तीन बच्चों को कुछ नशीला पदार्थ खिला दिये जाने से उनकी हालत बिगड़ गयी. बच्चे कुछ ही देर बाद बेसुध हो गये. उन्हें पेट दर्द के साथ पसीना छूटने लगा. तीन बच्चों की एक साथ इस […]
चान्हो : थाना क्षेत्र के कमाती गांव में रविवार को शहद बेचने के नाम पर आये अजनबी लोगों द्वारा तीन बच्चों को कुछ नशीला पदार्थ खिला दिये जाने से उनकी हालत बिगड़ गयी. बच्चे कुछ ही देर बाद बेसुध हो गये.
उन्हें पेट दर्द के साथ पसीना छूटने लगा. तीन बच्चों की एक साथ इस तरह की हालत देख गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. परिजन बच्चों को आनन फानन में मांडर ले गये. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि तीन युवक गांव में शहद बेचने के नाम पर आये थे.
इन युवकों ने घर के निकट एक पेड़ के नीचे खेल रहे तीन बच्चों हिमांशु उरांव (छह वर्ष, पिता चुमनु उरांव), आयुष उरांव (चार वर्ष, पिता लिट्टू उरांव) व आश्रित मिंज (तीन वर्ष, पिता फुलजेंस मिंज) को कुछ खिला दिया. थोड़ी ही देर बाद बच्चे पेड़ के नीचे ही छटपटाने लगे व बेसुध होने लगे. इस बीच हिमांशु उरांव उसी अवस्था में अपने घर चला गया व अपनी मां को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा व उल्टी जैसी लग रही है. उसी से लोगों को अन्य बच्चों की भी जानकारी मिली.
इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर मांडर पहुंचे व उनका इलाज कराया. इलाज के बाद भी बच्चे काफी देर तक सुस्त पड़े थे. लेकिन स्थिति ठीक थी. इस दौरान बच्चों ने बताया कि शहद बेच रहे युवकों ने उन्हें हाथ में शहद है कह कर कुछ दिया था, जिसे उन्होंने चाट लिया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने शहद बेचने आये युवकों की तलाश की, लेकिन वे वहां से खिसक चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement