भदानीनगर : पतरातू के भदानीनगर थाना अंतर्गत चैनगड़ा गांव में रविवार दोपहर वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
वहीं, प्रखंड के ही कुरसे गांव में हुए वज्रपात की घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना चैनगड़ा तुरी टोला में घटी. जिसमें नीम पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े रांची के डकरा भूतनगर निवासी बिट्टू कुमार तुरी (24) व राहुल कुमार तुरी (16) की मौत हो गयी.
जबकि किरण देवी घायल हो गयी. बिट्टू व राहुल अपने जीजा सुनील तुरी के घर शनिवार को मंडा देखने के लिए आये थे. वज्रपात की दूसरी घटना कुरसे गांव में घटी. मंदिर के समीप रेलवे दोहरीकरण कार्य के दौरान छूटे डेटोनेटर में वज्रपात से विस्फोट हो गये. जिससे दो बच्चे रंजीत मुंडा व विक्की घायल हो गये.