18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज अस्पताल में आर्टेमिस हॉस्पिटल हार्ट सेंटर शुरू

रांची : राज अस्पताल में आर्टेमिस हॉस्पिटल के हार्ट सेंटर का शुभारंभ शनिवार को हुआ. उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. सेंटर में अत्याधुनिक कैथ लैब को स्थापित किया गया है. सेंटर में मरीजों को ओपीडी के साथ भर्ती कर इलाज किया जायेगा. आर्टेमिस के निदेशक व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनजिंदर संधू ने कहा कि […]

रांची : राज अस्पताल में आर्टेमिस हॉस्पिटल के हार्ट सेंटर का शुभारंभ शनिवार को हुआ. उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. सेंटर में अत्याधुनिक कैथ लैब को स्थापित किया गया है. सेंटर में मरीजों को ओपीडी के साथ भर्ती कर इलाज किया जायेगा.

आर्टेमिस के निदेशक व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनजिंदर संधू ने कहा कि अार्टेमिस द्वारा राज्य के हृदय रोगियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जायेंगी. सेंटर में टेलीकार्डियेक सुविधा है,
जिससे गुड़गांव में बैठे कार्डियोलॉजिस्ट से परामर्श लिया जा सकता है. राज अस्पताल के सीइओ योगेश गंभीर ने कहा कि अस्पताल में हैलीपैड भी है, जिससे मरीजों को इमरजेंसी में यहां लाया जा सकता है. सरकार के पास हेलीकॉप्टर है, इसलिए सरकार से इसकी अनुमति ली जायेगी. . अगर सरकार से वेलनेस सेंटर के लिए जगह व जमीन मिल जाये, तो निजी अस्पताल राज्य के सभी जिलों में सेंटर खोल सकता है. धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार झा ने किया. मौके पर राजधानी के वरिष्ठ चिकित्सक, गणमान्य व्यक्ति व अस्पताल के संचालक साहिल गंभीर, मंजू गंभीर आदि भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से उभर रहा है झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड देश में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से उभर रहा है. यह खुशी की बात है कि राज अस्पताल में किफायती दर पर हृदय रोगियों को परामर्श मिलेगा. आनेवाले समय में राज्य में नौ मेडिकल कॉलेज संचालित होंगे, जिसमें तीन मेडिकल कॉलेज के एक-दो माह में शुरू होने की उम्मीद है. अन्य तीन मेडिकल कॉलेज शीघ्र ही खुल जायेगा.
सुपर स्पेशियलिटी का हब बनती जा रही है रांची : निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि रांची सुपर स्पेशियलिटी का हब बनता जा रहा है. इसका लाभ न केवल झारखंड को, बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें