रांची : रांची से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए झारखंड चेंबर ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि वर्तमान समय में देश के कई राजधानी से रांची की सीधी उड़ान नहीं है. अभी केवल दिल्ली, भुवनेश्वर, हैदराबाद, पटना, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता तक ही सीधी उड़ान है.
यात्रियों की मांग को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को रांची से मुख्यत: अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, देहरादून, रायपुर, वाराणसी, गोवा के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराने की जरूरत है. इससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है. चेंबर के सिविल एवियेशन उप समिति के चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि कनेक्टिंग विमान सेवाओं से कई प्रमुख शहरों में जाने के लिए यात्रियों का समय बर्बाद होता है. चेंबर के महासचिव कुणाल अजमानी ने कहा कि रांची से धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, मधुबन, देवघर, बासुकीनाथ आदि आदि शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना आवश्यक है.