सिल्ली व गोमिया उपचुनाव. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वोटरों को रिझाने में राजनीतिक दलों ने झोंक दी पूरी ताकत
Advertisement
थमा भोंपू का शोर, मतदान कल, तैयारी पूरी
सिल्ली व गोमिया उपचुनाव. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वोटरों को रिझाने में राजनीतिक दलों ने झोंक दी पूरी ताकत रांची : सिल्ली व गोमिया उपचुनाव के लिए शनिवार को प्रचार थम गया. चुनावी शोर तय समय तीन बजे रोक दिया गया. अब सारे उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे. प्रचार थमने से पहले […]
रांची : सिल्ली व गोमिया उपचुनाव के लिए शनिवार को प्रचार थम गया. चुनावी शोर तय समय तीन बजे रोक दिया गया. अब सारे उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे. प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
गोमिया में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो चुनावी सभाएं की. उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. वहीं झामुमो ने भी जोरदार प्रचार किया. भाजपा, झामुमो व आजसू ने अंतिम दिन अपने प्रत्याशी के पक्ष में अलग-अलग इलाकों में प्रचार अभियान चलाया. सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मुख्य रूप से आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के ज्योति प्रसाद, जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संजय प्रसाद यादव, झारखंड दिशोम पार्टी के सीता राम मुंडा, निर्दलीय अमित सिंह मुंडा, निर्दलीय दीपक कुमार मांझी, निर्दलीय धनपत्ति महतो, निर्दलीय लालचंद महतो, निर्दलीय सीमा देवी शामिल हैं.
गोमिया उप चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. गोमिया में भाजपा, आजसू के साथ-साथ झामुमो के प्रत्याशी के बीच टक्कर दिख रही है. यहां भाजपा से माधव लाल सिंह, आजसू से लंबोदर महतो व झामुमो से बबिता महतो चुनाव मैदान में हैं.
गोमिया में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो चुनावी सभाएं की, विपक्ष पर निशाना साधा, झामुमो ने भी जोरदार प्रचार किया
मतदान 28 को
28 मई को दोनों सीटों के लिए मतदान होगा. इस दिन सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. 31 मई को मतों की गिनती होगी. चुनाव प्रचार थमने के साथ ही सिल्ली व गोमिया दोनों क्षेत्रों में मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सिल्ली उप चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को 27 मई को इवीएम व मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement