सिल्ली : झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो ने शनिवार को सिल्ली में रोड शो किया. सीमा समर्थकों के साथ ग्राम विकास स्कूल से सिल्ली मेन रोड, काली मंदिर होते हुए झामुमो प्रधान कार्यालय तक गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से मिल कर सीमा महतो के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने की अपील की. रोड शो में काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल थे.
मोटरसाइकिल रैली निकाली : इधर, झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिल्ली ग्राम विकास स्कूल से पार्टी कार्यालय तक मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसमें विभिन्न इलाकों से आये सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक व प्रत्याशी के पति अमित कुमार महतो कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से सीमा महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की.
झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मोटरसाइकिल रैली: सोनाहातू. झामुमो प्रत्याशी सीमा महतो के समर्थन में कार्यकर्ताअों ने शनिवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसमें राहे व सोनाहातू के कार्यकर्ता शामिल थे. पंचायतों से निकली यह रैली सिल्ली में विधानसभा स्तरीय मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुई.