Advertisement
रांची : सीबीआइ ने 4.44 करोड़ के बैंक घोटाले में दर्ज की प्राथमिकी
दस्तावेज की जांच करनेवाले वकील और गारंटर को भी अभियुक्त बनाया गया नोटिस देने के बाद भी किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, न ही बैंक का पैसा वापस किया रांची : सीबीआइ रांची(आर्थिक अपराध शाखा) ने पंजाब नेशनल बैंक(बिस्टुपुर) में हुए 4.44 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जालसाजी […]
दस्तावेज की जांच करनेवाले वकील और गारंटर को भी अभियुक्त बनाया गया
नोटिस देने के बाद भी किसी ने कोई जवाब नहीं दिया, न ही बैंक का पैसा वापस किया
रांची : सीबीआइ रांची(आर्थिक अपराध शाखा) ने पंजाब नेशनल बैंक(बिस्टुपुर) में हुए 4.44 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जालसाजी कर कर्ज लनेवालों के अलावा दस्तावेज की जांच करनेवाले वकील, वैलुअर और गारंटर को भी अभियुक्त बनाया गया है. बैक की चीफ मैनेजर प्रीति झा की लिखित शिकायत के आधार पर सीबीआइ ने यह प्राथमिकी दर्ज की है.
सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नोएल नवनीत के साथ ही जीका रेस्तरां, सत गुरु लाॅजिस्टिक और सत गुरु माइंस के हरजीत सिंह ने साजिश रच कर बैंक से 4.44 करोड़ रुपये का कर्ज लिया.
सुनियोजित साजिश के तहत इस मामले में दीपेश सेन, चंदन घोष, बान बिहारी महतो, उछल बिहारी और कुलवंत सिंह गारंटर बने. वकील सिद्धार्थ शंकर दुबे, सुधीर कुमार पांडेय और कैलाश अग्रवाल ने कर्ज लेने के लिए जमानत के रूप में दिये गये दस्तावेज की जांच किये बिना ही अपनी रिपोर्ट दी. इसी रिपोर्ट के आधार पर कर्ज की स्वीकृति की गयी. बैंक के मान्यता प्राप्त वैलुअर मोनाजिर हुसैन खान और मुकेश कुमार अग्रवाल ने सुनियोजित साजिश के तहत संपत्ति का मूल्य अधिक बताया.
इन व्यक्तियों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2010 से 2015 के बीच हरजीत सिंह को 30.21 लाख , जीका रेस्तरां को 34.93 लाख, सत गुरु लाॅजिस्टिक को 56.30 लाख, सत गुरु माइंस को 266.96 लाख और नोएल नवनीत को 56.50 लाख रुपये का कर्ज दिया गया. संबंधित व्यक्तियों द्वारा कर्ज वापस नहीं करने पर उन्हें नोटिस दिया गया, पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही बैंक का पैसा वापस किया.
बैंक की चीफ मैनेजर प्रीति झा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ
अभियुक्तों का ब्योरा
हरजीत सिंह जीके रेस्तरां, साकची जमशेदपुर
हरजीत सिंह सत गुरु लाॅजिस्टिक, साकची जमशेदपुर
हरजीत सिंह सत गुरु माइंस मिनरल्स, साकची जमशेदपुर
हरजीत सिंह मानी फिट बस्ती, टेल्को जमशेदपुर
नोएल नवनीत मानगो जमशेदपुर
सुधीर कुमार पांडेय साकची जमशेदपुर
कैलाश अग्रवाल गोलमुरी जमशेदपुर
सिद्धार्थ शंकर दुबे गोलमुरी जमशेदपुर
मुकेश कुमार अग्रवाल अग्रवाल एसोसिएट, रांची
मोनाजिर हुसैन खान मानगो जमशेदपुर
दीपेश कुमार सेन परसुडीह जमशेदपुर
चंदन घोष परसुडीह जमशेदपुर
बान बिहारी महतो नीमडीह सरायकेला
उछल बिहारी महतो नीमडीह जमशेदपुर
कुलवंत सिंह जुगसलाई जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement