Advertisement
रांची : गोड्डा के उपायुक्त को जवाब देने का निर्देश
रांची : राजकीय मध्य विद्यालय पत्थरगामा परिसर से पेड़ काटने से जुड़े मामले में लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने गोड्डा उपायुक्त को सशरीर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है. लोकायुक्त ने कार्यों में हस्तक्षेप को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. शिकायतवाद पर […]
रांची : राजकीय मध्य विद्यालय पत्थरगामा परिसर से पेड़ काटने से जुड़े मामले में लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय ने गोड्डा उपायुक्त को सशरीर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.
लोकायुक्त ने कार्यों में हस्तक्षेप को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. शिकायतवाद पर विचार करने के बाद लोकायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था. लोकायुक्त ने 22 मई 2017 को पत्र लिख कर उपायुक्त को वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
लोकायुक्त ने उपायुक्त के मंतव्य को पक्षपातपूर्ण मानते हुए उन्हें सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि पेड़ कटाई मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक शिव कुमार दास के खिलाफ गोड्डा निवासी आशा देवी ने पांच वर्ष पूर्व लोकायुक्त कार्यालय में शिकायतवाद दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement