Advertisement
रांची : सीसीएल-सीएमपीडीआइ के अधिकारियों को प्रमोशन
रांची : सीसीएल सीएमपीडीअाइ के कई संवर्ग के इ-3 रैंक के अफसरों को इ-4 रैंक में प्रमोशन दिया गया है. कोल इंडिया ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सिविल, उत्खनन, जियोलॉजी, पर्नसल, खनन, सिस्टम के अधिकारी शामिल हैं. सिस्टम : आलोक रंजन. खनन : त्रिदीब कुमार बनर्जी, नीरज कुमार सिंह, विजय कुमार प्रसाद, […]
रांची : सीसीएल सीएमपीडीअाइ के कई संवर्ग के इ-3 रैंक के अफसरों को इ-4 रैंक में प्रमोशन दिया गया है. कोल इंडिया ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें सिविल, उत्खनन, जियोलॉजी, पर्नसल, खनन, सिस्टम के अधिकारी शामिल हैं.
सिस्टम : आलोक रंजन.
खनन : त्रिदीब कुमार बनर्जी, नीरज कुमार सिंह, विजय कुमार प्रसाद, राजेश कुमार, मनोज कुमार ढकारिया, रवींद्र कुमार सिंह, दूधनाथ मिश्रा, रजनीश कुमार, सीसीएल, राजीव पटेल.
पर्सनल : रश्मि इशा खलखो, अर्चना, राहुल प्रियदर्शी, रूपा दास, वाल्टर गुरिया, प्रताप रंजन, अंचल श्रीवास्तव, स्पर्श श्रेष्ठ.
उत्खनन : मुकेश कुमार, अंजक्य कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, नीतीश राज, बसंत कुमार, पितांबर प्रसाद यादव, अनूप कुमार भगत.
सिविल : विवेक कुमार.
एमएंडएस : उमा शंकर, विश्वंभर लाल.
सीएमपीडीआइ
जियोलॉजी : अफताबुदीन शहीदुल्लाह, आयश परिदा, एसएसके स्वाइन.
सीएमपीडीआइ : याकांति श्रीनिवास रेड्डी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement