Advertisement
लोगों को विश्वास में लेकर ही जमीन ले जिला प्रशासन
रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को पूर्व मेयर रमा खलखो ने अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र के साथ बैठक की. इस बैठक में काफी संख्या में रैयत और दुकानदार भी शामिल थे. इस दौरान पूर्व मेयर ने कहा कि किस रैयत की कितनी जमीन जा रही है, यह […]
रांची : कांटाटोली फ्लाइ ओवर के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को पूर्व मेयर रमा खलखो ने अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र के साथ बैठक की. इस बैठक में काफी संख्या में रैयत और दुकानदार भी शामिल थे.
इस दौरान पूर्व मेयर ने कहा कि किस रैयत की कितनी जमीन जा रही है, यह स्पष्ट ही नहीं किया जा रहा है. इस पर एसी अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि रांची नगर निगम की मांग पर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. जमीन अधग्रिहण से पहले सोशल इंपैक्ट सर्वे किया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने कहा कि रैयतों को कितना पैसा मिलेगा और कितनी जमीन जा रही है इसकी सूचना दी गयी है.
हालांकि, रैयतों ने सूचना मिलने की बात से इनकार किया.
गुस्सायी महिला ने कहा- अतिक्रमण हटानेवालों पर तीर चला देंगे : बैठक के दौरान ही एक रैयत महिला के मोबाइल में फोन आया कि घर की चहारदीवारी तोड़ी जा रही है.
इस पर उस महिला ने एसी से कहा कि इस पर रोक लगवायें. हम लोग इधर बात करने आये हैं और उधर तोड़ा जा रहा है. ऐसा हुआ, तो हम लोग अतिक्रमण हटाने वालों पर तीर चला देंगे. बाकी रैयतों ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की. इस पर अपर समाहर्ता ने बैठक स्थल से ही जुडको के अधिकारियों को फोन लगाकर कार्रवाई रोकने को कहा. अब शुक्रवार को मीटिंग के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement