28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभद्र भाषा का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ, तो करारा जवाब देंगे : झामुमो

मुख्यमंत्री स्तर से नीचे जाकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं : सुप्रियो भट्टाचार्य रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी नेता के खिलाफ की गयी व्यक्तिगत टिप्पणी पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से नीचे जाकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. झामुमो शिष्टाचार का पालन कर रहा है. झामुमो […]

मुख्यमंत्री स्तर से नीचे जाकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं : सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी नेता के खिलाफ की गयी व्यक्तिगत टिप्पणी पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर से नीचे जाकर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. झामुमो शिष्टाचार का पालन कर रहा है.
झामुमो के पास भी प्रधानमंत्री समेत भाजपा के कई नेताओं के व्यक्तिगत उदाहरण हैं. हम नहीं चाहते हैं कि शिष्टाचार के खिलाफ जाकर व्यक्तिगत टिप्पणी की जाये. इसके बावजूद अगर अभद्र भाषा का प्रयोग बंद नहीं हुआ, तो पार्टी करारा जवाब देगी. श्री भट्टाचार्य गुरुवार को पार्टी कार्यालय में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को अपने पर कॉन्फिडेंस होता, वे चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का दौरा नहीं रखते. देवघर एयरपोर्ट की स्वीकृति यूपीए के कार्यकाल में हुई थी. सिंदरी के पुनर्रुद्धार और एम्स की स्थापना की सहमति भी यूपीए के कार्यकाल में हुई थी, लेकिन इसको लेकर भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को संज्ञान में लेने के लिए पार्टी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं के बीच सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की गयी है. पोस्टर भ्रामक व तथ्यों से परे है. ऐसे में भ्रामक प्रचार करने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें