19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना आकार घटा कर 13795 करोड़ का किया

रांची: राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 का योजना आकार कम करने से संबंधित सूचना योजना आयोग को भेज दी है. 2013-14 के लिए 16800 करोड़ रुपये का योजना आकार तय किया गया था. हालांकि केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कम राशि मिलने की वजह से योजना आकार घटा कार 13795 करोड़ रुपये कर […]

रांची: राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 का योजना आकार कम करने से संबंधित सूचना योजना आयोग को भेज दी है. 2013-14 के लिए 16800 करोड़ रुपये का योजना आकार तय किया गया था.

हालांकि केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कम राशि मिलने की वजह से योजना आकार घटा कार 13795 करोड़ रुपये कर दिया गया. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए निर्धारित योजना आकार में से 26.02 प्रतिशत (4371.10 करोड़) केंद्र से मिलना था. हालांकि सिर्फ 1366.10 करोड़ रुपये ही मिले.

इससे सरकार को अपना योजना आकार कम करना पड़ा. राज्य गठन के बाद योजना आकार कम किये जाने की यह दूसरी घटना है. 2013-14 में केंद्र सरकार ने एआइबीपी में फूटी कौड़ी नहीं दी है, जबकि इस मद में 700 करोड़ रुपये मिलने थे. बीआरजीएफ में 471.49 करोड़ के बदले सिर्फ 40.85 करोड़ रुपये दिये हैं. उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास(आइएपी) मद में 510 करोड़ के बदले 170 करोड़ रुपये दिये हैं. जेएनएनयूआरएम में 511.26 करोड़ के बदले सिर्फ 27.49 करोड़ रुपये दिये हैं. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) में 311 करोड़ के बदले सिर्फ 147 करोड़ रुपये ही दिये हैं.

केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलने की वजह से पहली बार वित्तीय वर्ष 2012-13 में सरकार को योजना आकार कम करना पड़ता था. 2012-13 में 16300 करोड़ रुपये का योजना आकार तय किया गया था. बाद में इसे घटा कर 13774 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें